PM मोदी : बुधवार को किऊल रेलवे स्टेशन पर एक खास पल देखने को मिला, जब अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह ट्रेन मालदा टाउन-भागलपुर-लखनऊ (गोमती नगर) रूट पर चलेगी। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी से वर्चुअली किया और ट्रेन को देश को समर्पित किया। किऊल में हुए कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, रेलवे अधिकारी राजीव कुमार और भाजपा नेता हिमांशु पटेल ने ट्रेन को रवाना किया। इस मौके पर लोको पायलट को माला पहनाकर और फूल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर लोग बहुत उत्साहित और खुश नजर आए।
स्टेशन पर दिखा उत्साह और गर्व
ट्रेन दोपहर 2:50 बजे किऊल स्टेशन पर पहुंची और 2:55 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गई। स्टेशन पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा थे, जो ट्रेन की खूबसूरती और नई सुविधाओं को देखने आए थे। लोगों में इस खास मौके को लेकर काफी उत्साह था। स्टेशन का माहौल गर्व और खुशी से भर गया था। सभी ने ट्रेन को जाते हुए देखा और इस नई शुरुआत पर खुद को भाग्यशाली महसूस किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा, 2047 का सपना साकार होगा
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनने का सपना पूरा करने में अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी नई और आधुनिक ट्रेनें मदद करेंगी। दीपक कुमार ने कहा कि सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें, जो पहले सिर्फ कल्पना थीं, अब भारत में सच हो चुकी हैं। इस कार्यक्रम में कई भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नेता, रेलवे अधिकारी और आम लोग मौजूद थे।
अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू होने से इस इलाके के लोगों को लखनऊ और दूसरे बड़े शहरों तक तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर मिलेगा। इससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और वहां की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियां भी तेज होंगी। यह ट्रेन यात्रियों के लिए एक बड़ा फायदा साबित होगी।