PM Modi ने की भोपाल के युवा की तारीफ, बोले- महेश ने बुजुर्गों को डिजिटल पेमेंट सिखाया

स्वतंत्र समय, भोपाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने भोपाल में बुजुर्गों को मोबाइल के जरिए डिजिटल पेमेंट सिखाने वाले महेश का जिक्र मन की बात के 116वें प्रसारण में किया। मोदी ने कहा कि कई शहरों में युवा, बुजुर्गों को डिजिटल क्रांति में भागीदार बनाने के लिए भी आगे आ रहे हैं। भोपाल के महेश ने अपने मोहल्ले के कई बुजुर्गों को मोबाइल के माध्यम से पेमेंट करना सिखाया है। इन बुजुर्गों के पास स्मार्टफोन तो था, लेकिन इसका सही उपयोग बताने वाला कोई नहीं था।

PM Modi बोले- बुजुर्गों को डिजिटल अरेस्ट के खतरे से बचाएं युवा

प्रधानमंत्री ( PM Modi ) ने कहा-बुजुर्गों को डिजिटल अरेस्ट के खतरे से बचाने के लिए भी युवा आगे आए हैं। इस तरह के अपराध के सबसे ज्यादा शिकार बुजुर्ग ही बनते हैं। ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम उन्हें जागरूक बनाएं और साइबर फ्रॉड से बचने में मदद करें। हमें बार-बार लोगों को समझाना होगा कि डिजिटल अरेस्ट नाम का सरकार में कोई भी प्रावधान नहीं है, ये सरासर झूठ, लोगों को फंसाने का षड्यंत्र है। उन्होंने कहा-देश में 1 लाख युवाओं को राजनीति से जोडऩे के लिए विशेष अभियान भी चलाए जाएंगे। कुछ युवाओं ने समूह बनाकर विभिन्न मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया है। लखनऊ के वीरेंद्र ने बुजुर्गों की डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़ी समस्याओं को हल करने में मदद की। सीएम डॉ. मोहन यादव ने मुंबई में मन की बात का प्रसारण सुना।