महिला ने दी PM Modi को नुकसान पहुंचाने की धमकी

स्वतंत्र समय, मुंबई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) को धमकी देने के मामले में एक महिला को हिरासत में लिया गया है। धमकी मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में मिली। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि मानसिक रूप से बीमार 34 वर्षीय एक महिला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने का आरोप है।

PM Modi को धमकी देने वाली महिला मानसिक बीमार

अधिकारी ने बताया कि शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष को बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) के लिए धमकी भरा कॉल आया। कॉल का पता पश्चिमी उपनगरों के अंबोली से लगाया गया और उसके बाद मामला दर्ज किया गया। इसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम ने महिला कॉलर का पता लगाया और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि जांच के बाद महिला मानसिक रूप से अस्थिर पाई गई और कॉल को शरारत के तौर पर पाया गया। अधिकारी ने बताया कि महिला का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

खजराना गणेश मंदिर पहुंची जशोदा बेन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन बुधवार देर रात 11.30 बजे इंदौर पहुंचीं। वह यहां राजेंद्र नगर स्थित मनोज भागमल के घर ठहरीं। गुरुवार सुबह उन्होंने खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान खजराना गणेशजी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान जशोदा बेन के साथ उनका भाई और परिवार के अन्य सदस्य भी साथ रहे। जशोदा बेन करीब 15 मिनट तक तक मंदिर के गर्भ गृह में रही, जहां मंदिर के पुजारी जयदेव भट्ट ने पूजा-अर्चना करवाई। जशोदा बेन इससे पहले 2017 में इंदौर आई थीं, तब नाथ मंदिर दर्शन करने गई थीं। वे पहले भी कई बार सामाजिक सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए इंदौर आ चुकी हैं। उनके कई पारिवारिक मित्र इंदौर में रहते हैं। बिजासन माता मंदिर में भी वे दर्शन कर चुकी हैं। तब उन्होंने यहां प्रसाद चढ़ाया था और अपने हाथों से माता को लाल चुनरी ओढ़ाई थी।