PM Modi Oath Ceremony LIVE: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, अन्य मंत्रियों को भी पद-गोपनीयता की शपथ दिला रहीं राष्ट्रपति

PM Modi Oath Ceremony LIVE: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नरेंद्र मोदी की अगुआई में लगातार तीसरी बार NDA की सरकार बनी है। रविवार शाम को मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ कई मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई ।

नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली PM पद की शपथ

नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ कैबिनेट के बाकी मंत्री भी शपथ ले रहे हैं। वे नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं। मोदी के बाद राजनाथ सिंह, फिर अमित शाह ने शपथ ली। अमित शाह के बाद नितिन गडकरी को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ द‍िलाई। उनके बाद बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने भी शपथ ली।

निर्मला सीतारमण ने फिर से केंद्रीय मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उनके बाद एस. जयशंकर ने शपथ ली। हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारास्‍वामी ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उनके बाद पीयूष गोयल ने भी शपथ ली। धर्मेंद्र प्रधान ने एक बार फिर से मंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही मोदी 3.0 का आगाज हो गया।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए PM मोदी पहुंचे

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नरेंद्र मोदी पहुंचे।

इन मंत्रियों ने भी ग्रहण की शपथ

मोदी के साथ ही राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, जेपी नड्डा, मनोहर लाल खट्टर, सर्बानंद सोनोवाल, एचडी कुमारास्‍वामी, निर्मला सीतारमण जैसे दिग्‍गज नेताओं ने पद की शपथ ली .जेडीयू नेता ललन सिंह और जीतनराम मांझी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. किरेन रिजिजू और अन्‍नपूर्णा देवी ने भी शपथ ली. ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और भूपेंद्र यादव ने भी ली शपथ. धर्मेंद्र प्रधान फिर बने मंत्री. एचडी कुमारास्‍वामी ने भी ली शपथ. जयंत चौधरी ने भी ली मंत्री पद की शपथ.जितिन प्रसाद भी बने मंत्री.केरल से चुनाव जीते सुरेश गोपी भी बने मंत्री.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कट्टर समर्थक और लंबे समय तक भाजपा कार्यकर्ता रहे प्रह्लाद जोशी एक बार फिर कैबिनेट मंत्री बने है .गजेंद्र सिंह शेखावत, हरदीप सिंह और मांडविया बने केंद्रीय मंत्री.तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष किशन रेड्डी ने दूसरी बार केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ ली.दलित चेहरा वीरेंद्र कुमार बने केंद्रीय मंत्री.