5 देशों की यात्रा पर PM मोदी, जाने से पहले ‘X’ पर शेयर किया पोस्ट, मजबूत होंगे संबंध…….

PM Modi on visit : आज सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिनों के विदेश दौरे पर निकल चुके है। बता दें कि पीएम मोदी अफ्रीकी, कैरेबियाई और दक्षिण अमेरिका के पांच देशो की यात्रा के लिए रवाना हो चुके है। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य दक्षिणी गोलार्ध के विकासशील देशों के साथ भारत के संबंधो को बेहतर और मजबूत बनाना है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 8 दिनों के विदेश दौरे पर प्रस्थान करने से पहले अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि – “आज मैं 02 से 09 जुलाई 2025 तक घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील औऱ नामीबिया की पांच देशों की यात्रा पर जा रहा हूं।”

मोदी जी ने आगे लिखा कि-  “मुझे विश्वास  है कि इन पांचो देशो की मेरी यात्रा से वैश्विक दक्षिणी देशों के साथ हमारी मित्रता को और बल मिलेगा। अंध महासागर के दोनों किनारों पर हमारी साझेदारी मजबूत होगी और ब्रिक्स, अफ्रीकी संघ, इकोवास और कैरीकॉम जैसे बहुपक्षीय मंचों के साथ हमारा जुड़ाव गहरा होगा।” जिस पर एक्स यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

आपको बता दें कि पीएम मोदी 4 और 5 जुलाई को अर्जेंटीना में होंगे और वहां वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डि जेनेरियो जायेंगे और वहां 5 से 7 जुलाई तक ब्रिक्स की बैठको में भी हिस्सा लेंगे। वहीं पीएम मोदी 7 और 8 जुलाई को ब्राजील में राजधानी ब्राजीलिया की यात्रा पर होंगे और 9 जुलाई को नामिबिया पहुंचेंगे।