धार दौरे पर पीएम मोदी, सीएम मोहन यादव ने कहा- मोदी के नेतृत्व में असंभव भी हुआ संभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन को मध्यप्रदेश के नाम कर दिया। इस खास अवसर पर उन्होंने धार जिले की बदनावर तहसील के भैंसोला गांव से पूरे प्रदेश और देश को ऐतिहासिक तोहफा दिया। यहां उन्होंने देश के पहले पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखी। यह पार्क न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि पूरे भारत के टेक्सटाइल सेक्टर को नई पहचान दिलाने वाला है।

पारंपरिक अंदाज में हुआ स्वागत

धार पहुंचते ही प्रधानमंत्री का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया। मंच पर उन्हें सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाई गई। पीएम मोदी इंदौर से सीधे धार के बदनावर पहुंचे, जहां सबसे पहले उन्होंने रोड शो किया। खुले वाहन में सवार होकर उन्होंने हजारों की भीड़ का अभिवादन किया और लोगों ने भी हाथ हिलाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप भी मौजूद रहे।

सीएम मोहन यादव का संबोधन — “मोदी है तो मुमकिन है”

मंच से बोलते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री की नीतियों और नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति से दुनिया को एक नए भारत से परिचित कराया है। अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर, जम्मू-कश्मीर में बना देश का सबसे ऊंचा रेल पुल और मिजोरम में आजादी के 78 साल बाद रेल पहुंचना — ये सभी कार्य मोदी जी की कार्यशैली का उदाहरण हैं। सीएम ने कहा कि “मोदी है तो मुमकिन है” सिर्फ नारा नहीं बल्कि आज की सच्चाई है।

औद्योगिक क्रांति की ओर कदम

पीएम मित्रा पार्क की शुरुआत को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना मध्यप्रदेश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने जा रही है। खासकर निमाड़ और मालवा अंचल इस पार्क से औद्योगिक दृष्टि से बड़ा मार्केट बनेंगे। कपास की फसल से धागा, धागे से कपड़ा और फिर निर्यात तक — इस पूरी प्रक्रिया में प्रदेश के किसान और उद्योगपति सीधा लाभ उठाएंगे। यह पार्क न केवल किसानों की आय बढ़ाएगा बल्कि लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खोलेगा।

किसानों और युवाओं के लिए नए अवसर

यह पार्क मध्यप्रदेश के पारंपरिक कपास उत्पादन को नई दिशा देगा। किसान अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे और टेक्सटाइल इंडस्ट्री के जरिए अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच पाएंगे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। सीएम ने कहा कि निमाड़-मालवा क्षेत्र अब टेक्सटाइल का बड़ा हब बनकर उभरेगा, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार होगा।