PM Modi: मध्यप्रदेश के हरदा में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, 1 लाख से अधिक लोगों के जुटने का अनुमान

PM Modi: मध्य प्रदेश में लोक सभा चुनाव शुरू हो गए हैं। इसी बीच से लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान हो चुका है। वहीं अब अन्य सीटों पर मतदान होना बाक़ी है। जिसमें वोटर्स को साधने की लगातार कोशिश की जा रही है। वहीं राजनीतिक दल के नेता चुनावी सभाओं को संबोधित भी कर रहे है। साथ ही रैलियां भी निकाल रहे है। इसी बीच हाल ही में एक बड़ी ख़बर सामने आई है।

दरअसल, PM मोदी 24 अप्रैल को बैतुल हरदा लोक सभा क्षेत्र में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले है। साथ ही PM मोदी की सभा की तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है। जिसमें जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। वहीं सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम किए जा रहे हैं। साथ ही PM मोदी बैतूल हरदा लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी दुर्गादास उइके के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर BJP जोरों शोरों से तैयारियों में लग गई है।

वहीं जानकारी के मुताबिक़ बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित हरदा दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां इतनी तेज़ कर दी है कि यह भी जानकारी मिली है कि PM मोदी देश के दूसरे प्रधानमंत्री होंगे। साथ ही जो हरदा ज़िले में आने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक़ बता दें प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को हरदा के अबगांव खुर्द में पहुंचेंगे। यहाँ चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। ग़ौरतलब है कि हरदा जिला बैतूल लोकसभा सीट में आता है। यहाँ से BJP ने दुर्गादास उइके को दूसरी बार मैदान में उतारा है।