ऑपरेशन सिंदूर के बाद आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, जवानों के साथ की खास बातचीत

सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया टकराव का उल्लेख किया और भारतीय सेना की वीरता की सराहना की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और उससे जुड़े आतंकी तत्वों को हमारी सेना ने करारा जवाब दिया है।

अपने संबोधन के अगले ही दिन, यानी 13 मई की सुबह पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे। वहां उन्होंने सेना के जवानों से सीधी मुलाकात की और हालिया सैन्य अभियान से संबंधित अहम जानकारियां लीं। इस दौरान उन्होंने सैनिकों का उत्साह भी बढ़ाया और उनकी वीरता की सराहना की।

आदमपुर एयरबेस की पीएम मोदी की यह यात्रा इसलिए भी खास रही क्योंकि पाकिस्तान ने हाल ही में इस एयरबेस को लेकर भ्रामक दावे किए थे। पाकिस्तान ने कहा था कि उसने इस बेस को निशाना बनाया है। ऐसे में पीएम मोदी का इसी जगह पर जाकर जवानों से मुलाकात करना एक मजबूत संदेश माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने एयरबेस पर मौजूद जवानों के साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं। एक तस्वीर में वे एक भारतीय फाइटर जेट के सामने नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा था – “क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते?” यह वाक्य भी सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस दौरान पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी बात की, जो भारतीय सेना ने 6 मई की रात और 7 मई की सुबह को अंजाम दिया था। उन्होंने सैनिकों से इस ऑपरेशन के बारे में विस्तृत जानकारी ली और उन कठिन परिस्थितियों की भी जानकारी ली जिनका सामना उन्होंने किया था।

जवानों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री काफी उत्साहित और भावुक नजर आए। उन्होंने सैनिकों के हौसले और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें देश की असली ताकत बताया। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि देश उनके पराक्रम और बलिदान को हमेशा याद रखेगा।