ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला सीमाई दौरा, बीकानेर पहुंच कर लिया करणी माता का आशीर्वाद दर्शन

भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार सीमावर्ती क्षेत्र बीकानेर के दौरे पर पहुंचे। उनका यह दौरा न केवल रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है, बल्कि एक स्पष्ट और सशक्त संदेश भी देता है। प्रधानमंत्री ने बीकानेर के देशनोक में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई बड़ी विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन योजनाओं से न केवल क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा, बल्कि यह सीमाई इलाकों की सुरक्षा और बुनियादी ढांचे को भी मजबूत करेगा।

करणी माता का पूजन अर्चन किया
इस दौरान प्रधानमंत्री ने करणी माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की। यह मंदिर राजस्थान के श्रद्धा और आस्था का एक बड़ा केंद्र है, और पीएम मोदी की यहां उपस्थिति ने इस दौरे को आध्यात्मिक छवि भी प्रदान की।गौरतलब है कि बीकानेर से महज 40 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत ध्वस्त किया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन से हमलों की कोशिश की, जिसे भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह विफल कर दिया।बीकानेर का यह दौरा देश की सुरक्षा नीति, विकास और सांस्कृतिक परंपरा के संगम का प्रतीक बन गया है। पीएम मोदी की मौजूदगी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत न केवल अपने सीमाओं की रक्षा को लेकर सजग है, बल्कि सीमांत क्षेत्रों के विकास को लेकर भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है।