मालदीव पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुइज्जू ने दिखाई भारत के प्रति गर्मजोशी

पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी मालदीव में दो दिन के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से माले में मुलाकात की। यह दौरा भारत और मालदीव के बीच आर्थिक और समुद्री सुरक्षा के रिश्ते मजबूत करने के लिए है। दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों को और बेहतर बनाने पर बात की। इसके बाद राष्ट्रपति मुइज्जू ने पीएम मोदी के लिए एक खास रात्रिभोज रखा और कहा कि भारत मालदीव का सबसे भरोसेमंद साथी है।

पीएम मोदी को लगातार कार्यकाल निभाने पर देश ने दी बधाई

राष्ट्रपति मुइज्जू ने पीएम मोदी को भारत के दूसरे सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि 4,078 दिनों तक लगातार सेवा देना आपके जनता के प्रति आपकी समर्पित भावना को दर्शाता है। मुइज्जू ने कहा कि उनकी सरकार एक ऐसी अर्थव्यवस्था बनाना चाहती है जो सबको साथ लेकर चले, डिजिटल हो और युवाओं को सशक्त बनाए। उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य को पूरा करने में भारत का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है।

60 वर्षों की दोस्ती पर स्मारक डाक टिकट जारी

भारत और मालदीव के बीच 60 साल पूरे होने पर दोनों देशों ने मिलकर एक खास डाक टिकट जारी किया। इस टिकट पर भारत की पारंपरिक ‘उरु’ नाव (केरल की ऐतिहासिक लकड़ी की नाव) और मालदीव की ‘वधू धोनी’ नाव दिखाई गई हैं। ये दोनों नौकाएं सदियों से हिंद महासागर में व्यापार और सांस्कृतिक मेलजोल का प्रतीक रही हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि यह डाक टिकट दोनों देशों की गहरी दोस्ती और मजबूत रिश्तों का प्रतीक है, जिससे दोनों देशों की जनता को फायदा हुआ है।

दोनों देशों के बीच साझेदारी को मिला नया मोड़

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे में भारत और मालदीव के बीच व्यापार, कृषि, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण से जुड़े कई अहम समझौते हुए। दोनों देशों ने यूपीआई, रुपे कार्ड और अपनी-अपनी मुद्राओं में व्यापार की शुरुआत का स्वागत किया। फ्री ट्रेड एग्रीमेंट और निवेश के नए प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा मछली पालन, मौसम विज्ञान, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और नई क्रेडिट लाइन समेत 6 समझौते हुए, जिससे मालदीव का सालाना कर्ज भुगतान 40% कम हो गया।