पीएम मोदी ने कहा– आतंक के खिलाफ साझा लड़ाई में एकजुटता सबसे अहम

पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के बीच बातचीत के बाद भारत और घाना के बीच चार समझौते हुए। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने अपनी साझेदारी को और मजबूत और व्यापक बनाने का फैसला किया है। पीएम मोदी 9 जुलाई तक पांच देशों – घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा पर हैं। 6 और 7 जुलाई को वे ब्राजील में 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे। माना जा रहा है कि इस यात्रा से भारत और वैश्विक दक्षिण के देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे और सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे।

भारत बना घाना का राष्ट्र निर्माण में सह-यात्री, सिर्फ साझेदार नहीं

घाना के राष्ट्रपति महामा से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत घाना के साथ सिर्फ सहयोगी नहीं, बल्कि उसकी विकास यात्रा में साथ चलने वाला साथी भी है। उन्होंने बताया कि भारत और घाना ने अगले पांच सालों में आपसी व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है। दोनों नेताओं ने आतंकवाद को मानवता का दुश्मन बताया और इसके खिलाफ मिलकर काम करने की बात कही। बैठक में व्यापार और सुरक्षा पर सहमति बनी।

आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत को घाना का भरोसेमंद साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में घाना के सहयोग के लिए आभारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत और घाना ने आतंकवाद से मिलकर निपटने का निर्णय लिया है। दोनों देशों ने तय किया है कि वे आपसी सहयोग को और मजबूत करेंगे ताकि आतंकवाद के खतरे का मिलकर मुकाबला किया जा सके और सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सके।राष्ट्रपति महामा से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में हम ‘एकजुटता के माध्यम से सुरक्षा’ के सिद्धांत पर साथ मिलकर काम करेंगे।

PM मोदी का संदेश– विवादों का हल शांति और संवाद से निकले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और घाना सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण, समुद्री सुरक्षा, रक्षा आपूर्ति और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाएंगे। घाना के राष्ट्रपति महामा से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि दोनों देश पश्चिम एशिया और यूरोप में हो रहे संघर्षों को लेकर चिंतित हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज का समय युद्ध का नहीं है, बल्कि समस्याओं का हल बातचीत और शांतिपूर्ण कूटनीति से निकालना चाहिए।