Bihar Election Results 2025 LIVE: NDA की जीत पर बोले PM मोदी, जनता ने ‘गर्दा उड़ा दिया’

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मिली बहुमत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित विजयोत्सव में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत ‘जय छठी मैय्या’ के नारे के साथ की और बिहार की जनता का इस जनादेश के लिए आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जीत एनडीए के विकास कार्यों और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र पर जनता के भरोसे की मुहर है। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

‘बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया’

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में खास तौर पर बिहार के लोगों की तारीफ की और उनके लिए स्थानीय भाषा के मुहावरों का इस्तेमाल किया। उन्होंने उत्साह भरे अंदाज में कहा कि बिहार के लोगों ने नतीजों से बिल्कुल ‘गर्दा उड़ा दिया’ है।

“बिहार के लोगों ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया था। आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है। इतनी बड़ी संख्या में मतदान करके, उन्होंने अपना फैसला सुनाया है।” — नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

उन्होंने जीत के जश्न का जिक्र करते हुए कहा, “यह तय है कि अब बिहार के हर घर में मखाने की खीर बनेगी।” पीएम ने इस जीत को बिहार के सपनों और अपेक्षाओं की जीत बताया।

‘हम जनता का दिल चुराकर बैठे हैं’

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए बल या छल से नहीं, बल्कि जनता का स्नेह और विश्वास जीतकर सत्ता में है। उन्होंने कहा, “हम जनता का दिल चुराकर बैठे हैं।”

पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि एनडीए के सभी कार्यकर्ता और नेता ‘जनता जनार्दन के सेवक’ हैं और बिहार के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि देश के लोग अब सिर्फ और सिर्फ विकास के एजेंडे पर वोट करते हैं। उन्होंने महिला मतदाताओं को ‘साइलेंट वोटर’ बताते हुए उनकी भूमिका की विशेष सराहना की, जिन्होंने बड़ी संख्या में एनडीए के पक्ष में मतदान किया।