अब्दुल कलाम को पीएम मोदी की श्रद्धांजलि, युवाओं के लिए बताया प्रेरणास्तंभ

अब्दुल कलाम : भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से जाने जाने वाले डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने डॉ. कलाम को एक प्रेरणादायक सोच वाले, महान वैज्ञानिक, गुरु और सच्चे देशभक्त बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम के विचार आज भी देश के युवाओं को प्रेरित करते हैं और उन्हें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरणा देते हैं। प्रधानमंत्री ने एक्स (ट्विटर) पर एक भावुक संदेश में डॉ. कलाम को याद करते हुए कहा कि वे देश के लिए बहुत निष्ठावान थे।

डॉ. कलाम: मिसाइल मैन से जनता के राष्ट्रपति तक का प्रेरणादायक सफर

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साल 2002 से 2007 तक भारत के 11वें राष्ट्रपति रहे। वे खास इसलिए थे क्योंकि राजनीतिक दल और आम लोग दोनों उन्हें बहुत सम्मान देते थे। उनका जीवन बेहद सरल था और उन्होंने कभी अपने सम्मान या व्यवहार में राजनीति को आने नहीं दिया। एक वैज्ञानिक के रूप में, डॉ. कलाम ने भारत के रक्षा और मिसाइल कार्यक्रम को बहुत आगे बढ़ाया। उनकी मेहनत और ज्ञान की वजह से भारत ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में बड़ी सफलता पाई। वे देश के लिए एक प्रेरणा और उदाहरण बने।

डॉ. कलाम: युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत

प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. कलाम की सोच को युवाओं के लिए मार्गदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम के विचार और जीवन के आदर्श युवाओं को बेहतर नागरिक बनने और देश के विकास में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं। डॉ. कलाम चाहते थे कि भारत वर्ष 2020 तक एक विकसित बने। मोदी ने सभी से इस सपने को पूरा करने के लिए मेहनत करने और राष्ट्र की तरक्की में योगदान देने का आह्वान किया। डॉ. कलाम का जीवन और उनकी सोच आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है।