असम दौरे पर स्वागत से अभिभूत हुए पीएम मोदी, कहा- ‘यह स्वागत मुझे हमेशा याद रहेगा और…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को असम की अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत एक भव्य झूमइर नृत्य कार्यक्रम से की, जिसमें लगभग 9,000 नर्तक और ढोल वादक शामिल हुए। यह कार्यक्रम असम सरकार द्वारा इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जिसमें असम के चाय उद्योग के 200 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया और चाय जनजाति समुदाय की सांस्कृतिक धरोहर को सम्मानित किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन

गुवाहाटी पहुंचने पर पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए असमवासियों के स्नेह और स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह स्वागत मुझे हमेशा याद रहेगा और मैं इसे अपने दिल में संजोकर रखूंगा। गुवाहाटी और असमवासियों का यह स्नेह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

चाय उद्योग पर पीएम मोदी का बयान

प्रधानमंत्री ने असम के चाय उद्योग के बारे में अपने गहरे जुड़ाव का उल्लेख करते हुए कहा, “चाय की खुशबू और गुणवत्ता को चायवाले से बेहतर कौन समझ सकता है?” उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र को अब एक बेहतरीन ब्रांड एंबेसडर मिल गया है, और अब विभिन्न देशों के राजदूत असम की चाय का स्वाद लेकर जाएंगे।

झूमइर नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में असम की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाने वाला झूमइर नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। इसके बाद एक शानदार लेजर शो का आयोजन किया गया, जो असम की विशिष्ट सांस्कृतिक थीम पर आधारित था और कार्यक्रम में और भी रंग भर गया।