पीएम मोदी आज देंगे बिहार-बंगाल को करोड़ों की सौगात, दो जगहों पर करेंगे संबोधन

पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। वे दोनों राज्यों को हजारों करोड़ रुपये की नई योजनाएं देंगे। सुबह करीब 11.30 बजे, प्रधानमंत्री मोदी बिहार से कई नई रेल परियोजनाओं को देश के नाम समर्पित करेंगे। इसमें 580 करोड़ की दरभंगा-समस्तीपुर लाइन के डबल ट्रैक का काम शामिल है, जिससे ट्रेनें जल्दी चलेंगी। वे पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव के लिए भी नए इंतजाम करेंगे। साथ ही 4,080 करोड़ की दरभंगा-नरकटियागंज लाइन और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया-कोटशिला लाइन के डबल ट्रैक का भी शिलान्यास करेंगे।

बिहार में पहला कार्यक्रम, बंगाल में दोपहर तीन बजे होगा अगला

प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि पीएम मोदी मोतिहारी (बिहार) से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर की यात्रा करेंगे। वहां वे दोपहर करीब 3 बजे 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई योजनाओं की शुरुआत और उद्घाटन करेंगे। ये योजनाएं रेल, सड़क, गांवों के विकास, मछली पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी से जुड़ी हैं। पीएम दुर्गापुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और लोगों से बात करेंगे। यह दौरा विकास से जुड़ी योजनाओं के लिए है।

पीएम मोदी अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

प्रधानमंत्री मोदी बिहार से लखनऊ और दिल्ली के बीच चलने वाली चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ट्रेने पटना के राजेंद्र नगर से दिल्ली, मोतिहारी के बापुधाम से दिल्ली के आनंद विहार तक, दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन से भाभलगढ़ होते हुए लखनऊ (गोमती नगर) तक जाएंगी। ये नई ट्रेनें लोगों के सफर को आसान और आरामदायक बनाएंगी।

पीएम मोदी कई नई रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी बिहार से कई नई रेल परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे। इनमें 580 करोड़ की दरभंगा-समस्तीपुर रेल लाइन का डबल ट्रैक शामिल है, जिससे ट्रेनें जल्दी और बेहतर चलेंगी। वे पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव के लिए भी नए इंतजाम करेंगे। साथ ही 4,080 करोड़ की दरभंगा-नरकटियागंज लाइन और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया-कोटशिला लाइन के डबल ट्रैक का भी शिलान्यास करेंगे। यह सभी परियोजनाएं यात्रियों के लिए फायदेमंद होंगी।