25 अगस्त को एमपी आएंगे पीएम मोदी, करेंगे बड़ी औद्योगिक परियोजना की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 अगस्त को मध्यप्रदेश का दौरा करने वाले हैं, एमपी में प्रधानमंत्री मोदी पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन करेंगे। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य के औद्योगिक और रोजगार के क्षेत्र में एक बड़ा कदम होगी। लगभग 2000 करोड़ की लागत वाली यह गारमेंट इंडस्ट्री परियोजना राज्य के युवाओं को नए रोजगार के अवसर देगी।

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ते कदम

भोपाल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया को प्राथमिकता दे रही है। इन पहलों को मजबूत करने के लिए कई नए कार्यक्रम और योजनाएं शुरू की जाएंगी, जो राज्य को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएंगी। इनका उद्देश्य न केवल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है, बल्कि जनता को इससे सीधे जोड़ना भी है।

रायसेन में बनेंगे रेल कोच 

मुख्यमंत्री ने बताया कि 10 अगस्त को रायसेन जिले के उमरिया में रेल कोच फैक्ट्री की आधारशिला रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों रखी जाएगी। 1800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह इकाई भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) द्वारा विकसित की जाएगी। यहां वंदे भारत, अमृत भारत और मेट्रो कोचों का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना से लगभग 2000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, साथ ही भोपाल और रायसेन जैसे शहरों में सहायक उद्योगों का नया बाजार भी खड़ा होगा।

पीएम मित्र पार्क से किसानों और युवाओं को होगा बड़ा लाभ

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जिन पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी जाएगी, वह कपास उत्पादक किसानों और गारमेंट सेक्टर के लिए वरदान साबित होगी। यहां कपास से लेकर रेडीमेड कपड़ों तक का निर्माण किया जाएगा, जो न केवल देश में उपयोग होगा बल्कि विदेशों में निर्यात भी किया जाएगा। इससे निमाड़, मालवा और झाबुआ क्षेत्र के किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। साथ ही 1 लाख से ज्यादा युवाओं को इस उद्योग से रोजगार मिलेगा।

स्वतंत्रता दिवस पर होगा विशेष आयोजन

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस से जुड़े ‘हर घर तिरंगा अभियान’ की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में चलेगा, जिसमें क्विज़, मेले, खेल प्रतियोगिताएं और सोशल मीडिया गतिविधियां भी शामिल होंगी। इस बार यह अभियान स्वच्छता थीम पर आधारित रहेगा। 14 अगस्त को बलराम जयंती के दिन मंडला से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि भी वितरित की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।