ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा- ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर के 51 घंटे बाद देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने हाल के दिनों में अपना सामर्थ्य और संयम दोनों का परिचय दिया है। उन्होंने कहा, “मैं भारत की पराक्रमी सेनाओं, सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की ओर से सलाम करता हूं।”

ऑपरेशन के दौरान अदम्य साहस का परिचय

पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे वीर सैनिकों ने जिस साहस और पराक्रम का प्रदर्शन किया है, वह गौरव का विषय है। उन्होंने कहा, “हमारे जवानों ने मिशन के हर लक्ष्य को हासिल करने के लिए अद्भुत शौर्य दिखाया है।”

देश की बेटियों को समर्पित की वीरता

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे सैनिकों की वीरता, साहस और पराक्रम को वे देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करते हैं। यह सम्मान उन महिलाओं को है, जो देश के लिए बलिदान देने वालों के पीछे मजबूती से खड़ी हैं।

सेनाओं को दी गई खुली छूट

प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार ने आतंकवादियों का सफाया करने के लिए भारतीय सेनाओं को पूरी आज़ादी दे दी थी। इस फैसले के बाद सेना ने जिस तरह से ऑपरेशन को अंजाम दिया, उसने भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया।

आतंकियों को मिला करारा संदेश

पीएम मोदी ने कहा, “अब हर आतंकी और आतंकी संगठन अच्छी तरह समझ चुका है कि भारत की बेटियों के सिंदूर पर हाथ डालने का अंजाम क्या होता है।” यह संदेश पूरी दुनिया और आतंक के समर्थकों तक पहुंच चुका है कि भारत अब किसी भी कीमत पर चुप नहीं रहेगा।

देश की भावना का प्रतीक बना ऑपरेशन सिंदूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि देश के करोड़ों नागरिकों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। यह न्याय की उस अटूट प्रतिज्ञा का प्रतीक है, जिसे 6 मई की रात और 7 मई की सुबह भारत ने पूरे संकल्प के साथ निभाया। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी अड्डों और प्रशिक्षण केंद्रों पर सटीक हमले किए, जिससे आतंकवादियों के होश उड़ गए।

‘नेशन फर्स्ट’ की भावना से लिए गए साहसिक फैसले

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकियों को यह कल्पना भी नहीं थी कि भारत इतनी बड़ी और निर्णायक कार्रवाई कर सकता है। लेकिन जब देश एकजुट होता है और ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ की भावना से ओतप्रोत होता है, तब ऐसे फौलादी निर्णय लिए जाते हैं। ऑपरेशन सिंदूर इसका प्रमाण है।

आतंकवाद के खिलाफ बनाई नई नीति

प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक नई परिभाषा गढ़ी है।

मजबूत जवाब: भारत अब हर आतंकी हमले का जवाब अपने तरीके से और अपनी शर्तों पर देगा। आतंक की जड़ जहां भी होगी, वहां निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।

न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं चलेगा: भारत अब परमाणु हथियारों की धमकी की आड़ में पनप रहे आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।

आतंकी और उनके संरक्षक अलग नहीं: अब भारत आतंकियों और उन्हें संरक्षण देने वाली सरकारों के बीच कोई फर्क नहीं करेगा। पीएम ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए आतंकियों को पाकिस्तानी सेना के अफसरों द्वारा दी गई विदाई इस ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज़्म’ का सबसे बड़ा सबूत है।

भारत की रक्षा शक्ति में नया अध्याय

प्रधानमंत्री ने कहा कि युद्धभूमि में तो भारत ने पहले भी पाकिस्तान को हराया है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर ने ‘न्यू एज वारफेयर’ में भारत की श्रेष्ठता को सिद्ध कर दिया है। इस दौरान भारत में निर्मित हथियारों की विश्वसनीयता भी साबित हुई। अब दुनिया देख रही है कि 21वीं सदी की सुरक्षा चुनौतियों में ‘मेड इन इंडिया’ डिफेंस टेक्नोलॉजी की भूमिका बेहद अहम हो चुकी है।