PM मोदी का बड़ा विदेश दौरा: 2 से 9 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा, जानें क्या है खास एजेंडा

PM मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। वे घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे। यात्रा की शुरुआत घाना से होगी, जो भारत के किसी प्रधानमंत्री की तीन दशकों में पहली यात्रा होगी। वहां वे घाना के राष्ट्रपति से मिलकर द्विपक्षीय रिश्तों और रक्षा, ऊर्जा व आर्थिक सहयोग पर चर्चा करेंगे। 3 से 4 जुलाई तक मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। वे संसद को भी संबोधित कर सकते हैं।

PM मोदी तीसरे चरण में अर्जेंटीना, फिर ब्राजील जाएंगे

प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के तीसरे चरण में 4 से 5 जुलाई तक अर्जेंटीना जाएंगे। वहां वे राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने पर बात करेंगे। इस दौरान व्यापार, ऊर्जा, कृषि और रक्षा जैसे क्षेत्रों पर चर्चा होने की संभावना है, और रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, साफ ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। इससे भारत-अर्जेंटीना की रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी। अपनी यात्रा के चौथे चरण में, मोदी राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर ब्राजील जाएंगे। दोनों देशों के बीच सहयोग के नए अवसर तलाशे जाएंगे।

PM मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में करेंगे शिरकत

प्रधानमंत्री मोदी 5 से 8 जुलाई 2025 तक ब्राजील जाएंगे और 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जो रियो डी जेनेरियो में होगा। इसके बाद वे ब्राजील की राजकीय यात्रा पर ब्रासीलिया जाएंगे। सम्मेलन में वे वैश्विक शासन, शांति, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। ब्रासीलिया में वे राष्ट्रपति लूला से व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, कृषि और तकनीक जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत करेंगे।

पांचवें और अंतिम चरण में पहुंचेगी मीडिया कवरेज

प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के आखिरी चरण में नामीबिया जाएंगे। यह भारत से नामीबिया की तीसरी प्रधानमंत्री स्तर की यात्रा होगी। वहां वे राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे और संसद को संबोधित भी कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह दौरा भारत और नामीबिया के पुराने और मजबूत रिश्तों को दोहराता है। यह यात्रा दोनों देशों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने और आपसी संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।