बयानबाज़ी पर पीएम मोदी का कंट्रोल, प्रवक्ताओं को दिए खास निर्देश

पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को सादा और शालीन व्यवहार अपनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि टीवी डिबेट में जाने से पहले विषय की पूरी जानकारी और तैयारी ज़रूरी है। अपने आवास पर दो घंटे चली बैठक में उन्होंने प्रवक्ताओं से सोशल मीडिया के प्रभाव को समझने और उसका बेहतर उपयोग करने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की योजनाओं, नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए रील्स, शॉर्ट स्टोरीज और अन्य सोशल मीडिया टूल्स का इस्तेमाल करें। उन्होंने प्रवक्ताओं से कहा कि वे जिम्मेदारी से बोलें और पार्टी की छवि बनाए रखें।

सत्ता के साथ नम्रता भी आवश्यक है – प्रधानमंत्री मोदी

बैठक में पीएम ने कहा कि सत्ता के साथ नम्रता होना बहुत जरूरी है। आप सरकार में हैं, इसलिए आपके आचरण और बातचीत में विनम्रता, गंभीरता, सादगी और शब्दों पर नियंत्रण साफ दिखना चाहिए। यह न भूलें कि हम सत्तारूढ़ पार्टी हैं। सत्तारूढ़ दल से जनता की उम्मीदें काफी बढ़ जाती हैं। हमारे 11 साल के काम और उपलब्धियों ने इन उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया है। सरकार में होने के कारण व्यवहार में घमंड नहीं झलकना चाहिए।

दूसरों की बातें सुनीं और अपनी बात भी बताई

उन्होंने कहा कि सरकार की सफलताओं को लोगों तक पहुँचाने के लिए हर तरीका अपनाना चाहिए। सोशल मीडिया पर रील्स और शॉर्ट वीडियो जैसे तरीकों का अच्छा असर होता है। प्रवक्ताओं को इनका इस्तेमाल करना चाहिए। पीएम ने कहा कि नई तकनीक और सोशल मीडिया के ज़रिए प्रचार में ताज़गी आएगी।

प्रधानमंत्री ने कुछ प्रवक्ताओं की बातें भी सुनीं और संगठन में काम करने के अपने अनुभव भी बताए। उन्होंने अपने पुराने दिनों में प्रचार की कठिनाइयों के बारे में बताया और आज की चुनौतियों पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने पढ़ाई और जानकारी जुटाने पर ज़ोर दिया। मोदी ने प्रवक्ताओं से कहा कि प्रेस कांफ्रेंस या डिबेट से पहले अच्छे से तैयारी करें, विषय को समझें और सोशल मीडिया के नए तरीकों का सही उपयोग करें।