25 अगस्त को PM मोदी का धार दौरा हुआ निरस्त

इस महीने 25 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर आने वाले है। साथ ही इस दिन फिजी के राष्ट्रपति नैकामा लालाबलावू ग्वालियर आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी और फिजी के राष्ट्रपति दोनो नेता करीब 2 घंटे तक ग्वालियर में साथ रहेंगे।

इस दौरान वे ग्वालियर का किला और तानसेन के मकबरे पर भी जा सकते है। इस दौरान फिजी और भारत दोनो देशों के मध्य रणनीतिक और व्यापारिक संबंधो पर चर्चा की संभावना है।

सूत्रो के अनुसार 25 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे संभावित कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी और फिजी के राष्ट्रपति नैकामा लालाबलावू ग्वालियर आएंगे। जिसके बाद पीएम मोदी दोपहर 3 बजे  पीएम मोदी धार जाने वाले थे, जो कि रद्द कर दिया गया है। पीएम मोदी धार जिले के बदनावर में बनने वाले पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करने के लिए आने वाले थे।