29 अगस्त से पीएम मोदी का विदेश दौरा शुरू, पहले जापान फिर चीन जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक विदेश दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनका पहला पड़ाव जापान होगा। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर पीएम मोदी 29-30 अगस्त तक जापान जाएंगे और 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह उनकी जापान की आठवीं आधिकारिक यात्रा होगी और प्रधानमंत्री इशिबा के साथ उनकी पहली शिखर बैठक होगी।

भारत-जापान संबंधों पर होगी गहन चर्चा

जापान यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा होगी। इसमें खास तौर पर रक्षा व सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, तकनीक व नवाचार जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी। इसके साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के विषयों पर भी दोनों नेताओं के बीच विचार-विमर्श होगा। यह मुलाकात भारत-जापान के लंबे समय से चले आ रहे मैत्रीपूर्ण रिश्तों को और गहरा करेगी।

चीन यात्रा और एससीओ शिखर सम्मेलन

जापान यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन का दौरा करेंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आमंत्रण पर वे तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई अन्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी शामिल हो सकते हैं।

7 साल बाद चीन यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी का यह चीन दौरा खास महत्व रखता है क्योंकि वे लगभग 7 साल बाद चीन जा रहे हैं। आखिरी बार वर्ष 2018 में उन्होंने किंगदाओ में आयोजित एससीओ सम्मेलन में हिस्सा लिया था। मौजूदा दौरे को दोनों देशों के बीच संबंधों में नई ऊर्जा और सकारात्मक दिशा देने के रूप में देखा जा रहा है।

शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन 2025

तियानजिन में होने वाला यह सम्मेलन एससीओ की 25वीं राष्ट्राध्यक्ष परिषद बैठक है। चीन पांचवीं बार इस वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इस मंच पर सदस्य देशों के बीच क्षेत्रीय सहयोग, सुरक्षा, आर्थिक विकास और बहुपक्षीय साझेदारी जैसे अहम विषयों पर चर्चा होगी।