पीएम मोदी की चेतावनी – ‘भारत के खिलाफ हिंसा करने वालों को मिलेगी कड़ी सज़ा

पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच हुई ऐतिहासिक बातचीत की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने सिर्फ 22 मिनट में दुश्मनों को जवाब दे दिया और उन्हें घुटनों पर ला दिया। उन्होंने कहा कि हाल ही में दुनिया ने भारत की ताकत को साफ देखा है। ऑपरेशन सिंदूर से यह साबित हुआ है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति पर चलता है। अब भारत, देशहित में जो सही है, वही कदम उठाता है।

अभूतपूर्व इतिहास को याद कर गर्व से झूम उठा देश

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज यह स्थान देश के इतिहास की एक अनोखी घटना को याद कर रहा है। यह वही घटना है जिसने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी और आजादी के उद्देश्य को नया अर्थ दिया। श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी की 100 साल पुरानी मुलाकात आज भी उतनी ही प्रेरणादायक और महत्वपूर्ण है।

पीएम मोदी का भावनात्मक संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्री नारायण गुरु के आदर्श पूरे मानव समाज के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं। जो लोग देश और समाज की सेवा में लगे हैं, उनके लिए वे एक मार्गदर्शक हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उनका जुड़ाव समाज के शोषित, पीड़ित और वंचित वर्ग से सभी जानते हैं, और जब भी वह उनके लिए कोई निर्णय लेते हैं, तो गुरुदेव को जरूर याद करते हैं।

वन अर्थ, वन हेल्थ’ बना नई वैश्विक सोच का आधार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हाल ही में हमने विश्व योग दिवस मनाया, जिसकी थीम थी ‘वन अर्थ, वन हेल्थ, यानी एक धरती, एक स्वास्थ्य। भारत पहले भी वन वर्ल्ड, वन हेल्थ जैसी पहल कर चुका है। आज भारत वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड जैसे वैश्विक अभियानों का नेतृत्व कर रहा है। साल 2023 में जब भारत ने G20 शिखर सम्मेलन की अगुवाई की, तब इसकी थीम थी वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर।