इंदौर के नरेंद्र से पीएम Narendra Modi की बात!

स्वतंत्र समय, इंदौर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में देश भर के 525 जिलों के हितग्राही वर्चुअल जुड़े थे। मोदी ने देशभर के विभिन्न राज्यों के ऋण सहायता प्राप्त लाभार्थियों से संवाद भी किया। पीएम ने कहा कि आज गरीबों के हक का पैसा सीधा उनके खाते में पहुंचता है। कांग्रेस ने देश के विकास में कभी वंचित करके महत्व को नहीं समझा। वह चाहते ही नहीं कि दलित, आदिवासी और पिछड़ों का जीवन आसान बने। इसी मौके पर मोदी ने इंदौर के शख्स से भी बात की। नरेंद्र सेन नाम के हितग्राही से पीएम ने वर्चुअल बातचीत की।

इंदौर के नरेंद्र सेन ने Narendra Modi से की बात

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए। इंदौर के युवक नरेंद्र सेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से कहा मेरा नाम नरेंद्र सेन है। मेरी रुचि साइबर कैफे पर काम करते-करते कोडिंग में हो गई। मैने कोडिंग सीखी। इंटरनेट कंपनी बनाई। अभी हमने देश का क्लाउड बनाया है। जो देश में स्टार्टअप, एमएसएमई और बड़े एंटरप्राइज को मजबूत करेगा। आपकी प्रेरणा से मैंने यह काम किया। मुझे राज्य और केंद्र सरकार का खूब साथ मिला। उन्हीं की बदौलत में आगे बढ़ता गया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने इंदौर के नरेंद्र से कहा कि नरेंद्र जी आपसे यह नरेंद्र जानना चाहता है कि आपके जीवन की यात्रा कैसी रही। इस पर इंदौरी युवक ने कहा कि लोग मुझे भी नरेंद्र मोदी का कर बुलाते थे। तब आप सीएम थे। मैंने भी आपके नाम का बहुत फायदा उठाया। इंदौर के पास के गांव से आकर यहां पढ़ाई की। काम करते-करते ही सब कुछ सीखा ।मेरा सब्जेक्ट कॉमर्स था, लेकिन सॉफ्टवेयर में रुचि थी। एक बार नैसकॉम के कार्यक्रम में आपने कहा था कि देश को क्लाउड गोदाम चाहिए । इससे मुझे प्रेरणा मिली।

धार में जुड़े मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश में पीएम सूरज पोर्टल उद्घाटन का मुख्य कार्यक्रम हुआ। जिसमें सीएम डॉक्टर मोहन यादव शामिल हुए। यादव कुछ समय देरी से कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने मंच पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितकारी को हित लाभ का वितरण किया।ठ्ठ मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है दुनिया के सभी देश आज भारत से दोस्ती करना चाहते हैं। यह सिर्फ प्रधानमंत्री की कामयाबी नहीं है। यह देश से 140 करोड लोगों के लिए फक्र की बात है।