स्वतंत्र समय, भोपाल
भोपाल में नगर निगम द्वारा निर्मित कराए जा रहे पीएम आवास ( PM Awas ) के तहत हाउसिंग फॉर ऑल प्रोजेक्ट में हो रही लेटलतीफी से परेशान हितग्राहियों ने सोमवार को आईएसबीटी स्थित निगम दफ्तर का घेराव कर दिया। प्रदर्शन कर रही भीड़ ने ऑफिस के अंदर घुसने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने भीड़ को गेट पर ही रोक दिया। गुस्साए लोग नारेबाजी करते हुए गेट के सामने ही धरने पर बैठे गए।
PM Awas हितग्राहियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया
पीएम आवास ( PM Awas ) को लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हितग्राही हाथों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टर लेकर पहुंचे थे। निगम मुख्यालय पर प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को सुनने के लिए मौके पर नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण और महापौर मालती राय को बुलाने पर अड़ गए। विरोध बढ़ता देख मौके पर पहुंचे निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण का लोगों ने घेराव कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग उनकी मांगों को पूरी करने की नारेबाजी करते रहे। हाउसिंग प्रोजेक्ट12 नंबर, बाग मुगालिया-गंगानगर के अधूरे आवासों के विरोध में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे हितग्राहियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मकान के लिए कई महिलाएं अपने नन्हें बच्चे को साथ लेकर पहुंची। वहीं प्रदर्शन के दौरान जैसे ही निगम कमिश्नर मौके पर पहुंचे लोगों ने उनका घेराव कर दिया।
लोगों का आरोप- सिर्फ तारीख मिल रही
नगर निगम ने दिवाली पर घर देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। अब तक न तो बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है और न ही बिजली लाइन बिछी है। चारों ओर गंदगी है। मलबा पड़ा है। 5 साल से होम लोन की किश्त और मकान का किराया दोनों भर रहे हैं। वेतन का 50-69 प्रतिशत हिस्सा केवल इसी में जा रहा है। यह दर्द है 12 नंबर मल्टी में फ्लैट बुक कराने वाले लोकेंद्र श्रीवास्तव का। वे बिजली कंपनी में कार्यरत है। उन्होंने करीब 6 साल पहले फ्लैट बुक कराया था, जो अब तक नहीं मिला है। चूंकि, निगम ने दिवाली से पहले घर देने का वादा किया था, लेकिन यह पूरा नहीं किया।
शहर में कई प्रोजेक्ट, वे भी अधूरे
गौरतलब है कि भोपाल नगर निगम के गंगानगर, 12 नंबर, भानपुर सहित कई स्थानों पर आवासी प्रोजेक्ट चल रहे हैं। पीएम आवास योजना के तहत मकान बन रहे हैं, लेकिन काम में लेटलतीफी आम लोगों पर भारी पड़ रही है। सालों पहले उन्होंने इस उम्मीद में फ्लैट्स या सिग्लेक्स मकान बुक कराए थे कि उन्हें जल्दी पजेशन मिल जाएगा, लेकिन कई प्रोजेक्ट को सालों बीत चुके हैं। बावजूद लोगों का अपने घर का सपना पूरा नहीं हो रहा है। निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण जल्द प्रोजेक्ट पूरे कर हितग्राहियों को घर देने की बात कही है।