MP News : मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार पर्यटन को नई उड़ान देने जा रही है। इसी क्रम में “पीएम श्री पर्यटन हेलिकॉप्टर सेवा” की शुरुआत की जा रही है। इस सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल से उज्जैन के बीच होने वाली पहली उड़ान के साथ करेंगे।
खास बात ये है कि 20 नवंबर से पीएम श्री हेलिकॉप्टर सेवा नियमित रूप से इंदौर, मांडव, ओंकारेश्वर और भोपाल सहित अन्य धार्मिक और पर्यटन स्थलों के बीच संचालित होगी। ये पहल मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर शुरू की गई है।
इस सेवा को तीन सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सेक्टर-1 में इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर, सेक्टर-2 में भोपाल, मढ़ई और पचमढ़ी, जबकि सेक्टर-3 में जबलपुर, बांधवगढ़ और कान्हा शामिल हैं। सेक्टर-1 का संचालन मेसर्स ट्रांस भारत एविएशन द्वारा और सेक्टर-2 व सेक्टर-3 का संचालन मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्रा. लि. द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक सेक्टर के लिए तीन वर्ष का अनुबंध किया गया है।
मध्यप्रदेश सरकार का मानना है कि इस सेवा से राज्य के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंचनाआसान हो जाएगा। वर्तमान में मध्यप्रदेश में 8 एयरपोर्ट और 230 हेलीपैड संचालित हैं, जबकि उज्जैन में नौवां एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है। सरकार निजी टाउनशिप, होटल और अस्पतालों में भी हेलीपैड निर्माण की अनुमति दे चुकी है।
मुख्यमंत्री यादव की मंशानुसार प्रदेश के सभी बड़े तीर्थ स्थल, मंदिर, राष्ट्रीय उद्यान और पर्यटन स्थलों को हवाई मार्ग से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कई जिलों में नए हेलीपैड भी बनाए जा रहे हैं। हेलिकॉप्टर सेवा नर्मदापुरम, पचमढ़ी, तामिया, खजुराहो, कान्हा, पेंच, पन्ना और अमरकंटक जैसे प्रमुख स्थलों तक पर्यटकों को पहुंचाने में सहायक होगी।
20 नवंबर से इंदौर, भोपाल, उज्जैन, मांडव, ओंकारेश्वर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों के बीच सप्ताह में पांच दिन ये सेवा संचालित होगी। इस परियोजना से ना केवल धार्मिक पर्यटन को बल मिलेगा, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में भी तेजी आने की उम्मीद है।