स्वतंत्र समय, भोपाल
पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना में मप्र ( Madhya Pradesh ) ने 11 लाख 95 हजार से अधिक लोन प्रकरण स्वीकृत करने और ऋण बांटने में प्रथम स्थान पाया है। जबकि यूपी ने टारगेट के विरुद्ध 18 लाख 70 हजार स्ट्रीट वेंडर को लोन दिया और वह दूसरे स्थान पर रहा है, वहीं, डे-एनयूएलएम योजना में भी मध्यप्रदेश ने सर्वाधिक लोन बांटने का पुरस्कार प्राप्त किया है।
Madhya Pradesh के पथ विक्रेता डिजिटली लेनदेन में अव्वल
इस योजना के तहत 8.36 लाख पथ विक्रेता डिजिटली लेनदेन कर रहे हैं। पीएम स्वनिधि योजना में स्वरोजगार की महत्वाकांक्षी योजना में करीब 2 लाख ऋण वितरित किए गए है। इसके तहत नगरीय निकाय स्तर पर उज्जैन, खरगोन तथा सारणी और पीएम स्वनिधि में जबलपुर, सीधी, मंदसौर तथा इटारसी निकायों को पुरस्कृत किया गया। ये पुरस्कार गुरुवार को केंद्रीय शहरी आवास मंत्री मनोहरलाल खट्टर और राज्यमंत्री तोखन साहू ने वितरित किए। पीएम स्ट्रीट वेंडर का अवार्ड प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई ने ग्रहण किया।