PMSHRI flight : 55 मिनट में पहुंचेंगे भोपाल से इंदौर

स्वतंत्र समय, भोपाल

प्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा ( PMSHRI flight ) शुरू हो गई है। अब भोपाल से इंदौर का सफर 55 मिनट में पूरा हो जाएगा। भोपाल एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फ्लैग ऑफ कर पहली उड़ान को रवाना किया। इसी के साथ भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली एक-दूसरे से कनेक्ट हो गए। इन शहरों में अभी 2 एयर क्राफ्ट्स उड़ान भरेंगे। शुरूआती 30 दिन तक तो 50 प्रतिशत डिस्काउंट भी मिलेगा। सीएम डॉ. यादव ने भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट को फ्लैग ऑफ किया। इस उड़ान से जाने वाले यात्रियों को उन्होंने बोर्डिंग पास भी दिए। कार्यक्रम से पहले सीएम ने टिकट बुकिंग काउंटर का शुभारंभ किया। यह फ्लाइट भोपाल से जबलपुर होकर रीवा जाएगी। वहां से सिंगरौली लैंड होगी।

PMSHRI flight में ऐसे कर सकते हैं बुकिंग…

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा ( PMSHRI flight) में  यदि किसी को ऑनलाइन टिकट बुक करना है तो वह फ्लाई ओला वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। इस बेवसाइट पर ऑफर, शेड्यूल और किराए से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी। पर्यटन एवं संस्कृति के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया- वायु सेवा की बुकिंग के लिए इंदौर-भोपाल एवं जबलपुर के एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर भी स्थापित किए गए हैं। अभी प्रदेश के 8 शहरों को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। जिसका विस्तार आने वाले समय में कुछ और शहरों तक किया जाएगा।

सप्ताह के अलग-अलग दिनों में मिलेगी फ्लाइट

रीवा सप्ताह में 2 दिन सोमवार व गुरुवार को, इंदौर, जबलपुर एवं भोपाल से जुड़ेगा। ग्वालियर को सप्ताह में 2 दिन मंगलवार को इंदौर, भोपाल-उज्जैन और शनिवार को भोपाल से जुड़ेगा। उज्जैन शहर को सप्ताह में 3 दिन मंगलवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, बुधवार को इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं रविवार को इंदौर, भोपाल से जोड़ा जाएगा। खजुराहो को सप्ताह में 1 दिन शुक्रवार को भोपाल व जबलपुर से जोड़ा जा रहा है। एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम के बाद पूरी योजना की जानकारी देते समय सीएम मोहन यादव के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला, प्रबंध संचालक डॉ. इलैया राजा टी, अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी मौजूद थे।