निगम में fake bill scam के बाद एक्शन में आई पुलिस, की छापेमारी

स्वतंत्र समय, इंदौर

नगर निगम में करोड़ों के घोटाले ( fake bill scam ) को लेकर पुुलिस ने रविवार को पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घरों पर छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने आरोपी ठेकेदारों के घरों से बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए है। हालांकि इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसी बीच ऐसे में पुलिस के द्वारा कोर्ट से अनुमति लेकर सुबह से आरोपियों के घर की तलाशी का काम शुरू किया गया। सबसे पहले निपानिया में आरोपी राहुल वडेरा के घर की तलाशी शुरू की गई।

fake bill scam की जानकारी सरकार ने बुलवाई

उधर सरकार ने भी  इंदौर नगर निगम से घोटाले ( fake bill scam ) के मामले की पूरी जानकारी भोपाल बुलवाई है ताकि स्पेशल जाँच क़मेटी का गठन किया जा सके। नगर निगम के अधिकारी घोटाले पर कुछ नहीं बोलने के लिए तैयार नहीं है। जानकारी मिली है की फर्जी दस्तावेज के साथ लगाए गए 28 करोड़ के बिलों के साथ नगर निगम के घोटाले की शुरूआत हुई थी जो कि अब 100 करोड रुपए से ज्यादा का हो गया है। इस घोटाले में शामिल पांच फर्म के संचालकों के खिलाफ पुलिस के द्वारा चार अलग अलग मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं।

हर आरोपी की गिरफ्तारी पर 2000 रु. का इनाम

पहला मुकदमा दर्ज किए जाने के साथ ही इनमें से हर आरोपी की गिरफ्तारी पर 2000 रु. का इनाम घोषित कर दिया गया था। इन सभी आरोपियों पर कुल 10000 रु. का इनाम घोषित किया गया था। इस इनाम की घोषणा के बाद पुलिस के द्वारा कई शहरों और कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई लेकिन फिर भी नतीजा सिफर रहा। पुलिस के द्वारा नगर निगम के माध्यम से इन आरोपियों की संपत्ति की भी जानकारी निकाली गई है। यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो उनकी संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

पुलिस की छापेमारी निपानिया से ठेकेदार के घर से हुई

पुलिस थाना एमजी रोड के टीआई विजय सिसोदिया ने बताया कि पुलिस के द्वारा रविवार को सभी आरोपियों के घर की तलाशी लेने का काम शुरू किया जा रहा है। कोर्ट का आदेश प्राप्त करने के बाद इन आरोपियों के घर की तलाशी ली जा रही है। इस तलाशी की शुरूआत निपानिया में राहुल बडेरा के घर से की गई है। पुलिस अधिकारियों का बड़ा दल पहुंचा है। इस दल में एसीपी, डीसीपी भी शामिल है। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों के द्वारा तलाशी लेना शुरू कर दिया गया है।

बड़ी संख्या में जब्त किए दस्तावेज

पुलिस के द्वारा बडेरा के घर से तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए गए है। इसके साथ ही घर की तलाशी में कुछ रजिस्ट्री सहित जो दस्तावेज मिले उन्हें भी जब्त कर लिया गया है। नगर निगम की फाइल उनके घर पर तलाशी के दौरान मिलने के मामले में कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिल सकी है। इसके साथ ही पुलिस की एक टीम मदीना नगर में छापा मार करवाई कर तलाशी लेने के लिए पहुंच गई है।

अलमारी को टटोला

इस तलाशी के दौरान पुलिस के द्वारा घर के सारे कमरे और सामान की तलाशी ली गई। इस दौरान घर में अलग-अलग कमरों में मौजूद अलमारी को खोलकर उनके सामान को ऊंचा नीचा करके पूरी तरह से देखा गया। यहां तक की घर में मौजूद बाथरूम भी नहीं छोड़ा गया। पूर्व में इस तरह के मामले सामने आए हैं जब आरोपियों के द्वारा अपने घर के बाथरूम में चीज छुपा कर रखी गई। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस के द्वारा बाथरूम को भी अपनी तलाशी की जद में रखा गया। इसी बीच थाना तुकोगंज के टीआई विजय सिसोदिया ने बताया कि इस आरोपी का तुकोगंज क्षेत्र में कार्यालय है। वहां पर भी तलाशी के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गई है। घर की तलाशी में एक गाड़ी जब्त की गई है। अभी कार्यालय से हमें काफी दस्तावेज मिलने की उम्मीद है।