Police Constable Recruitment : अगर आप भी पुलिस में भर्ती की राह देख रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, असम की राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, एसएलपीआरबी ने पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। जानकारी के मुताबिक बता दे इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार कांस्टेबल पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि पंजीकरण प्रक्रिया 15 फरवरी 2024 को खत्म हो जाएगी। यह इसकी आखिरी तारीख है।
आयु सीमा/योग्यता
बात अगर योग्यता की करें तो इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से एचएसएलसी या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है। वही बात अगर आयु सीमा की करें तो 1 जनवरी 2024 को उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होना जरूरी है। जिसके लिए उम्मीदवार को अपना नाम भी रजिस्टर्ड करना होगा और यह रजिस्टर्ड असम में स्थानीय रोजगार कार्यालय में होगा।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिंक दिखाई देगी। उस पर आपको क्लिक करना होगा। फिर रजिस्ट्रेशन की डिटेल आएगी और रजिस्ट्रेशन डिटेल भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है। फिर अकाउंट में लोग इन करें और आवेदन पत्र को भर दे। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दे और पेज डाउनलोड करें। इन पदों के लिए और भी अधिक जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन देख सकते हैं।