Jeetu Yadav मामला: पुलिस के काम पर पार्षद कालरा ने खड़े किए सवाल

स्वतंत्र समय, इंदौर

पार्षद कालरा के बेटे को नंगा करके पीटने के मामले में जीतू यादव ( Jeetu Yadav  ) उर्फ जाटव की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर पीडि़त पार्षद कमलेश कालरा ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वही कालरा ने खुलकर कहा कि जीतू से मुझे खतरा तो है ही वह आज नहीं तो कल बदला लेगा, मैंने पुलिस को बोला भी है कि मेरे घर पर और मेरे साथ कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार जीतू ही होगा। पुलिस ने मुझे अभी सुरक्षा तो दी है लेकिन इस मामले में एफआईआर में आरोपी बनाने से पहले पुलिस वाइस सेंपलिंग की पूरी नौटंकी कर रही है। कालरा ने कहा कि मुझे नहीं पता पुलिस अभी तक जीतू का गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है। सैंपलिंग रिपोर्ट आने तक उसे गिरफ्तार ही किया जाना चाहिए।

कुछ हुआ तो Jeetu Yadav होगा जिम्मेदार

कालरा ने मीडिया से कहा कि मेरे घर पर 55-60 लोग घुस गए तो आगे कुछ भी हो सकता है। इतने लोगों में कोई तो द्वेष तो रखेगा। मुझे जीतू यादव ( Jeetu Yadav ) से खतरा है और वह आज नहीं तो कल बदला लेगा। अभी तक 21 आरोपी ही पकड़ाए हैं, मेरे घर जबकि 55 करीब लोग आए थे। जीतू यादव भी पकड़ाया नहीं है और वह वाइस सेंपलिंग करके चला गया। निगम के कहने पर मेरे खिलाफ तत्काल एफआईआर हो गई थी, लेकिन एक ही जैसा मैटर है, जीतू पर क्यों नहीं हुई। पुलिस काम तो कर रही है लेकिन बहुत धीमे, ऐसा क्यों नहीं पता। टीआई, एसीपी से मदद मिलती है लेकिन काम तेज होना चाहिए। जीतू को सैंपल रिपोर्ट आने तक गिरफ्तार करके ही रखा जाना चाहिए। कालरा ने कहा कि मेरी एक ही मांग है जल्द से जल्द जीतू को अंदर करें और जेल की हवा खिलाएं।