पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर Jeetu Patwari बोले- पूरा थाना बर्खास्त करो

स्वतंत्र समय, देवास

देवास के सतवास में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद थाने के बाहर परिजन ने 12 घंटे बाद प्रदर्शन खत्म कर दिया है। पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ( Jeetu Patwari ), पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और आजाद समाज पार्टी के नेता भी धरने पर बैठे थे। पुलिस अधिकारियों ने मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन माने।

Jeetu Patwari भी बैठे धरने पर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ( Jeetu Patwari ), पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और आजाद समाज पार्टी के नेता भी धरने पर बैठे थे। कन्नौद एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने बताया कि फिलहाल रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। परिजन ने एक करोड़ रुपए, आवास, 11 एकड़ जमीन और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की। सभी मांगों को लिखित में देने के लिए कहा है। जिन्हें शासन को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। इधर, धरना प्रदर्शन खत्म होने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

ये है पूरा मामला…

मालागांव के रहने वाले मुकेश (35) पिता गबूलाल लोंगरे के खिलाफ एक महिला ने 26 दिसंबर को मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत की थी। इसी मामले में पुलिस ने शनिवार दोपहर में मुकेश को हिरासत में लिया था। शाम को ही उसकी मौत हो गई। मुकेश के भांजे शिवराम ने पुलिस पर रिश्वत लेने और हत्या करने का आरोप लगाया। शिवराम ने बताया कि शनिवार शाम 4 बजे दो पुलिसकर्मी मामा को हमारे सामने लेकर गए थे। हमारे सामने ही उनके साथ मारपीट की गई। थाने पहुंचे तो एएसआई सिद्धनाथ सिंह बैस ने 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। हम पैसे लेकर लौटे तो मामा को मृत हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था। परिजन ने शनिवार रात को भी थाने का घेराव किया था। एडिशनल एसपी ने कहा कि हर स्तर पर जांच हो रही है। सतवास थाना प्रभारी आशीष राजपूत को सस्पेंड कर दिया गया है। सारी कार्रवाई गाइडलाइन के अनुसार ही होगी।