ग्वालियर में पुलिस-डकैत मुठभेड़: थाना प्रभारी घायल, योगी गुर्जर गैंग की तलाश में जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी

Gwalior News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में गुरुवार सुबह पुलिस और कुख्यात डकैत योगी गुर्जर गैंग के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बेहट थाना प्रभारी महावीर परिहार गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मुठभेड़ बेहट और हस्तिनापुर के बीच घने जंगल में उस समय हुई, जब पुलिस की टीम योगी गुर्जर गिरोह की तलाश में सर्चिंग कर रही थी। पुलिस के अनुसार, टीम का सामना गैंग के तीन से चार डकैतों से हुआ, जिन्होंने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन डकैत मौका पाकर जंगल की ओर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, यह वही गैंग है जिसने 9 सितंबर की रात तिघरा थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव में एक परिवार पर हमला कर गर्भवती महिला अंजू गुर्जर का अपहरण किया था। इस वारदात के बाद से ही डकैत योगी गुर्जर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। योगी पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है।

मुठभेड़ के बाद पूरे जंगल क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पुलिस की पांच अलग-अलग टीमें बीहड़ों में डकैतों की तलाश में लगी हैं। एंटी-डकैत स्क्वॉड के साथ दो आईपीएस अधिकारी खुद अभियान की निगरानी कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी लगातार घटनास्थल और आसपास के इलाकों पर नजर बनाए हुए हैं।

सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि सिरफिरे डकैत योगी गुर्जर ने प्रेम प्रसंग के चलते अपराध का रास्ता अपनाया। वह पहले गुड्डा गुर्जर गैंग का सदस्य था और अब अपने 16 हथियारबंद साथियों के साथ नया गिरोह बनाकर सक्रिय हो गया है। गैंग के पास पिस्टल, बंदूक और माउजर जैसी आधुनिक हथियार मौजूद हैं।

सूत्रों के मुताबिक, पिछले करीब 22 दिनों से ग्वालियर-चंबल के जंगलों में पुलिस लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है। कई बार पुलिस को डकैत गैंग के मूवमेंट की सूचना मिली, लेकिन योगी हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है। बताया गया है कि वह कभी प्रेमिका के ससुराल तो कभी मायके (श्योपुर) इलाके में धमकियां देने पहुंच जाता है।

दशकों बाद चंबल के बीहड़ों में डकैतों की वापसी ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दे दी है। लंबे समय तक शांत रहे इन इलाकों में अब डकैतों की गतिविधियां बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। एंटी डकैत स्क्वॉड को सक्रिय कर दिया गया है और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गिरोह के सफाए की रणनीति पर काम चल रहा है।

पुलिस का दावा है कि डकैत योगी गुर्जर और उसके साथियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, घायल थाना प्रभारी महावीर परिहार की बहादुरी की सराहना करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि अपराधियों को हर हाल में पकड़ा जाएगा और ग्वालियर-चंबल के बीहड़ों को फिर से डकैत मुक्त बनाया जाएगा।