स्वतंत्र समय, भोपाल
भोपाल में प्रदेश का पहला राज्य स्तरीय पुलिस डेडिकेटेड अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने शनिवार दोपहर इसका उद्घाटन किया। भदभदा चौराहे पर नव निर्मित 50 बेड का अस्पताल 12 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। फिलहाल अस्पताल की शुरूआत ओपीडी के साथ की जाएगी। अभी तक पुलिस बटालियन में पुलिस डिस्पेंसरी हुआ करती थीं।
CM Mohan Yadav बोले- पुलिस की मौजूदगी समाज को सुकून देती है
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कहा कि पुलिस प्रशासन और इससे जुड़े हर जवान में सजगता, अनुशासन कर्तव्य निष्ठा का समावेश होता है। इनकी मौजूदगी ही समाज को सुकून के बेहतर पल देती है। उन्होंने कहा कि मप्र पुलिस की मेहनत ही कही जाएगी कि उसने प्रदेश से डाकुओं का कालखंड समाप्त करने की महारत हासिल की। साथ ही खुद की साख स्थापित करने में भी सफल हुए। यहां पीडियाट्रिक, गायनेकोलॉजी, डेंटल, आई जैसे विभाग होंगे। यह अस्पताल कुल 12.51 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। इसमें भवन निर्माण और फर्नीचर की लागत 10.41 करोड़ रही, वहीं 2.1 करोड़ के मेडिकल उपकरण खरीदे गए हैं।
सीएम ने की पुलिस जवानों की तारीफ
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि कोविड के जिस बुरे दौर में सारी दुनिया डरकर घरों में सिमट गई थी, उस समय भी पुलिस जवान सडक़ों पर मौजूद थे और जनरक्षा और सुविधा के रास्ते बना रहे थे। उन्होंने अस्पताल से जुड़ी बात पर कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े इस संस्थान को संचालित करने के लिए असमंजस की स्थिति बन रही थी। लेकिन डीजी सुधीर सक्सेना ने इस व्यवस्था को पुलिस विभाग के हाथों रखने पर ही जोर दिया। उन्होंने इसके लिए रास्ते भी सुझाए और व्यवस्था भी बताई। डीजी के प्रयासों की सराहना करते हुए इनके सफल होने की कामना की।
मरीजों के लिए 2 मेल और एक फीमेल वार्ड
50 बेड के इस अस्पताल में 2 मेल (5-5 बेड) व 1 फीमेल वॉर्ड (5 बेड) बनाया गया है। इसके अलावा बच्चा वार्ड में भी पांच बेड रखे गए हैं। वहीं, अन्य बेड महिला वार्ड, ओटी, हाई डिपेन्डेंसी यूनिट और रिकवरी रूम में लगाए गए हैं। ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी और ओटी और लेबर वार्ड बनाया गया है। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना के अलावा मेयर मालती राय, विधायक भगवान दास सबनानी, मंत्री कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, सांसद आलोक शर्मा मौजूद थे।