पुलिस अवैध धंधों की संरक्षक बनी, इसलिए डर खत्म हुआ: Jeetu Patwari

स्वतंत्र समय, भोपाल

इंदौर में तुकोगंज थाने के टीआई को वकीलों द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर पीटने और मऊगंज में आदिवासियों द्वारा एक एएसआई की हत्या करने तथा मंडला में एक आदिवासी को नक्सली बताकर कथित तौर पर एनकाउंटर करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ( Jeetu Patwari ) ने मप्र सरकार को घेरा।

Jeetu Patwari बोले- पुलिस की पिटाई के मामले में प्रदेश पहला

पीसीसी चीफ पटवारी ( Jeetu Patwari ) ने रविवार को भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में कहा कि मध्य प्रदेश में जिस तरह की कानून व्यवस्था के हाल हो गए हैं। ऐसा पहला प्रदेश बन गया है, जहां पर पुलिस की पिटाई लगातार और बार-बार होती है। पिछले तीन दिनों में तीन जगह पुलिस पिटी है। इंदौर में वकीलों ने एक टीआई यादव को दौड़ा-दौड़ा कर मारा। वकीलों का आरोप है कि यादव टीआई साहब दारू पीकर शराब के नशे में पहुंचे थे। मऊगंज में पुलिस की हत्या हो जाना यह क्या मैसेज है? फिर मंडला में एक आदिवासी की पुलिस ने नक्सली बताकर हत्या कर दी। देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री प्रदेश में कानून नाम की चिडिय़ा नहीं बची।

पुलिस का काम अवैध धंधे चलाना रह गया

पटवारी ने कहा- मप्र ऐसा पहला राज्य है, जहां पर पुलिस का काम सिर्फ अवैध धंधे चलाना है। एक जगह घटना नहीं होती, हर शहर, हर जिले की यह स्थिति है। मतलब यह है कि गृहमंत्री का काम पूरा फेल हो गया। हमने बार-बार गृहमंत्री से मांग की थी कि आप प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हो। जिस तरीके के हालात बन रहे हैं, उसका कोई एकमात्र दोषी है तो वह आप हैं।