छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में नगर निगम के MIC सदस्य से अभ्रदता का मामला सामने आया है। ये सूचना मिलते ही पार्षद के समर्थक थाना पहुंच गए और एमआईसी सदस्य राकेश जैन के समर्थन में नारेबाजी की और थाने पर हंगामा किया। घटना रविवार शाम की है।
सूत्रो का कहना है कि पार्षद राकेश अपने किसी समर्थक को छुड़वाने पहुंचे थे तभी थाने पर मौजूद एक पुलिसकमी ने भाजपा के एक कार्यकर्ता से बत्तमीजी की। कार्यकर्ता ने यह बात एमआईसी सदस्य जैन को बताई तो वह थाने आए तो उनके साथ भी ठीक से व्यवहार नहीं किया गया।
जिसके बाद नाराज राकेश के समर्थक बड़ी संख्या में थाना पहुंचे और घेराव कर दिया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे है और राकेश के हाथ जोड़कर उन्हें अंदर लेकर गए है । अंत में एमआईसी सदस्य जैन के कहने संबंधित पुलिसकर्मी को एसीपी आफिस अटैच कर दिया गया।