MP News : बालाघाट में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, चार महिला नक्सली ढेर

MP News : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित रौंदा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने चार महिला नक्सलियों को मार गिराया। इस दौरान पुलिस ने मौके से कई हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद की।

पुलिस सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक हमला

गढ़ी थाना क्षेत्र के रौंदा जंगल में पुलिस और हॉक फोर्स के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे, जब नक्सलियों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चार महिला नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल और एक 303 राइफल समेत कई दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुईं।

घायल नक्सली जंगल का फायदा उठाकर फरार

मुठभेड़ के दौरान कई अन्य नक्सली भी घायल हुए, लेकिन वे घने जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। उनकी तलाश के लिए पुलिस ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इसमें हॉक फोर्स, CRPF, कोबरा कमांडो और जिला बल की कई टीमें जुटी हुई हैं, ताकि फरार नक्सलियों को पकड़ा जा सके।

मुख्यमंत्री ने दी बधाई

इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस को बधाई दी और कहा कि राज्य सरकार 2026 तक मध्य प्रदेश को नक्सलवाद से मुक्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

नक्सल विरोधी अभियान जारी

पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बताया कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। मारे गए महिला नक्सलियों की शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस का कहना है कि इस ऑपरेशन से नक्सलियों के हौसले पस्त होंगे और नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी।