शुभेंदु अधिकारी की पुलिस अधिकारियों को चेतावनी, भाजपा उनकी हर हरकत पर नजर

शुभेंदु अधिकारी : पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी है जो टीएमसी का साथ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा उनकी हर काम पर नजर रख रही है। अधिकारी ने एक प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में 57 भाजपा कार्यकर्ता मारे गए और 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए। इसके साथ ही लाखों लोग अपने घरों से बेघर भी हुए।

अविजित सरकार हत्या मामले को याद रखना जरूरी

चुनाव के बाद हुई हिंसा में नारकेलडांगा में भाजपा कार्यकर्ता अविजित सरकार की हत्या हुई थी। इस मामले में एक रिटायर्ड सहायक आयुक्त, एक निरीक्षक और एक होमगार्ड को जेल भेजा गया। अधिकारी ने कहा कि इस घटना को भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने आईपीएस अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे टीएमसी के गलत कामों में मदद करना बंद करें। उनकी हर हरकत पर नजर है और किसी को नहीं बख्शा जाएगा। भाजपा इसे ध्यान से देख रही है।

सरकार हत्या मामले में सीबीआई ने दूसरा आरोप-पत्र दाखिल किया

विधानसभा चुनाव के बाद हुई सरकार की हत्या मामले में, सीबीआई ने 30 जून को दूसरा आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें 18 लोग शामिल थे। इसमें नारकेलडांगा थाने के प्रभारी सुभाजीत सेन, जांच अधिकारी रत्ना सरकार और होमगार्ड दीपांकर देबनाथ के नाम थे। टीएमसी विधायक परेश पॉल और दो पार्षदों ने कोर्ट से 1 अगस्त तक कार्रवाई रोकने की मांग की।

अदालत के 18 आरोपियों में से 15 हुए पेश

अदालत ने 18 आरोपियों को तलब किया था, जिनमें से 15 पेश हुए। 11 आरोपियों को जमानत मिली, जबकि 4 को जेल भेजा गया। तीन पुलिसकर्मी और एक सह-आरोपी सुजाता डे जेल गए। कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई की रैली की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रैली के दौरान उच्च न्यायालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन होगा। पुलिस ने जनता की मदद के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।