Kamal Nath के बंगले पर पहुंची पुलिस… पीए पर केस दर्ज

स्वतंत्र समय, भोपाल

पूर्व सीएम कमलनाथ ( Kamal Nath ) के पीए आरके मिगलानी और एक पत्रकार के खिलाफ पुलिस ने फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में केस दर्ज किया है। इस मामले में मिगलानी से पूछताछ करने पुलिस कमलनाथ के शिकारपुर स्थित बंगले पर भी पहुंची। मिगलानी से पूछताछ कर पुलिस लौट आई है।

Kamal Nath के पीए आरके मिगलानी पर FIR

यह कार्रवाई छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की शिकायत पर की गई है। बंटी साहू का आरोप है कि कमलनाथ ( Kamal Nath ) के पीए आरके मिगलानी और निजी चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट ने अन्य पत्रकारों को मेरा एक फर्जी वीडियो वायरल करने के लिए 30 लाख रुपए का प्रलोभन दिया था। विवेक बंटी साहू ने इससे जुड़ी बातचीत का एक वीडियो जारी किया है। छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री ने बताया कि आरके मिगलानी और सचिन गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है। सचिन गुप्ता से पुलिस पूछताछ कर रही है।

अश्लील वीडियो दिखाया, कहा- इसे वायरल करो

भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हुई। लेकिन एफआईआर पत्रकार सुदेश नागवंशी की शिकायत पर दर्ज की गई है। नागवंशी ने शिकायत में बताया कि सचिन गुप्ता ने बंगले पर आरके मिगलानी से मिलवाया। वहां दोनों ने मुझे एक महिला और पुरुष का अश्लील वीडियो दिखाया। सचिन ने इसे मुझे शेयर किया और फिर इसे वायरल करने को कहा। इसी वीडियो को बंटी साहू ने एआई के माध्यम से बनाया गया फर्जी वीडियो बताया है।