Police Bharti: 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

Police Bharti: ऐसे कई लोग है जो इन दिनों नौकरी की तलाश कर रहे होंगे और कई लोगों का ऐसा सपना होता है कि उनकी नौकरी पुलिस विभाग में हो। ऐसे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, पुलिस विभाग में नौकरी सर्च कर रहे उम्मीदवारों के लिए महाराष्ट्र पुलिस विभाग ने पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आमंत्रण आमंत्रित किए हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

उम्मीदवारों को महाराष्ट्र पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए अप्लाई करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahapolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वही बात अगर आवेदन की आखिरी तारीख की करें तो उम्मीदवार 31 मार्च या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 17,471 पदों को भरा जाएगा।

वहीं बात अगर शैक्षणिक योग्यता की करें तो उम्मीदवारों को इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा दसवीं पास होना अनिवार्य है। वही बात अगर आयु सीमा की करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए। वही सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। वही बात अगर आवेदन शुल्क की करें तो उम्मीदवारों को इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। साथ ही सामान्य केटेगरी से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 450 रुपए देना होगा। जबकि पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 350 रुपए देना होगा।

महाराष्ट्र पुलिस में कुल 17,471 पदों पर बहाली की जाएगी।

  • 9595 पद पुलिस कांस्टेबल
  • 1686 पद पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर
  • 1800 पद जेल कांस्टेबल
  • 4349 पद सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल
  • 41 पद पुलिस कांस्टेबल बैंड्समैन