रेत से भरी 03 ट्राली व ट्रैक्टर कीमती 15 लाख 35 हजार का मशरूका किया जप्त
राजेश बंसल/सारंगपुर- जिले के सारंगपुर सहित आसपास के क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन कारोबार लंबे समय से चल रहा है। नगर के माफिया धड़ल्ले से दिन-रात कस्बा में रेत का अवैध रूप से परिवहन करने में लगे हुए है, जिसकी शिकायत लागतार होने पर उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन करने व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थानों को निर्देशित किया है ।
शिकायत के बाद पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर अवैध रेत का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया है। पुलिस ने जब्त किए ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि नदियों नलों में अवैध रूप से चल रहे रेत उत्खनन कार्य से जहां शासन को लाखों रुपए के रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है,वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। इसके साथ ही नदियों के अस्तित्व पर संकट भी गहराता जा रहा है। कई जगह नदियों में रेत की खदान इतने ज्यादा बढ़ गए है कि वहां जनजीवन पर भी इसका असर दिखने लगा है।
पुलिस ने बताया है कि क्षेत्र में लगातार माफिया द्वारा अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है। जिसकी शिकायत मुखबिर द्वारा दी गई थी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने रेत से भरे 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर थाना लाया गया। जहां पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक से अवैध रेत मामले मे पूछताछ की गई तो चालक कोई वैध कागज पेश नहीं कर सका। इस पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया जाएगा।
कार्रवाई लगातार जारी रहेगी
सारंगपुर थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की जानकारी मुखबिर द्वारा मिल रही थी जिसको लेकर एक टीम गठित की गई। कार्रवाई के दौरान परिवहन करते रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई। अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने का लगातार प्रयास किया जाएगा और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
उक्त सराहनीय कार्य में उप निरीक्षक पी.एल ठाकरे, प्रआर 276 महेन्द्र शर्मा, आर. 197 पवन शर्मा ,आर विक्रम दोहरे ,आर.अतुल मौर्य ,आर राजवीर ,आरक्षक चालक गजेंद्र सिंह राठौर की अहम भूमिका रही।