थाने पर Stones pelted, टीआई सहित तीन घायल, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान

स्वतंत्र समय, भोपाल

छतरपुर में एक समुदाय को लेकर किसी शख्स के आपत्तिजनक कमेंट से नाराज लोगों ने बुधवार शाम सिटी कोतवाली पर पथराव ( Stones pelted ) कर दिया। भीड़ ने पहले नारेबाजी की। फिर देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमें थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेंद्र प्रजापति और एडीएम के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हो गए। टीआई की हालत गंभीर है, जिनका आईसीयू में इलाज चल रहा है।

Stones pelted की घटना  के बाद कलेक्टर ने जायजा लिया

कोतवाली पर पथराव ( Stones pelted ) की सूचना मिलते ही कलेक्टर पार्थ जायसवाल और एसपी अगम जैन अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने बताया कि पथराव में टीआई और दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है। उनका इलाज चल रहा है। अभी मैं एसपी के साथ शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकला हूं, हालात के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने करीब 30 लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। इनमें कुछ महिलाएं भी हैं।

शिकायत लेकर पहुंचे थे, हाथ में हथियार भी थे

दरअसल, पूरा विवाद एक समुदाय को लेकर किसी व्यक्ति की आपत्तिजनक टिप्पणी से शुरू हुआ। इससे नाराज समुदाय के लोग बुधवार शाम करीब 5 बजे थाने में शिकायती आवदेन लेकर पहुंचे थे। धीरे-धीरे और लोग जमा होते गए। सभी थाने के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान भीड़ में कुछ लोग पुलिस को हथियार और हाथ में पत्थर लिए नजर आए। पुलिस ने मेन गेट बंद कर दिया।

टीआई पर चाकू से वार, पकड़ने के दौरान हाथ में घुसा

टीआई ने भी खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे बच नहीं पाए। उनके साथ एक पुलिसकर्मी भी पत्थर लगने से घायल हो गए। टीआई को सिर, हाथ, पैर और सीने में पत्थर लगे हैं। जानकारी के मुताबिक भीड़ में से किसी ने उन पर चाकू से वार किया। वे अचानक मुड़े और चाकू देखकर उसे पकडऩे की कोशिश की, जिससे चाकू हाथ में घुस गया। इलाज करने वाले डॉक्टर का भी कहना है कि हाथ पर जो घाव हैं, वो किसी धारदार हथियार के हैं। पूरे घटनाक्रम का कुछ पुलिस-कर्मियों ने वीडियो भी बनाया।