देशभर के निजी अस्पतालों में स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के जरिए इलाज करवाने वाले मरीजों की हुई फजीहत। कंपनी का पोर्टल हैक होने और डाटा ट्रांसफर होने से देशभर में हजारों मरीजों के क्लेम अटकने की सूचना। खबर है कि इंदौर में ही करीब 400 से ज्यादा मरीजों के क्लेम पिछले तीन-चार दिनों से परेशान हो रहे हैं इनमें ऐसे कई मरीज भी जो स्वस्थ होने के बावजूद अस्पताल से नहीं ले पा रहे छुट्टी।देशभर की हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों में सबसे बड़ा नेटवर्क स्टार हेल्थ कंपनी के पास। 40 प्रतिशत मरीज हर अस्पताल में मेडिक्लेम के जरिए करवाते हैं इलाज इनमें 30 प्रतिशत से ज्यादा के पास स्टार हेल्थ पॉलिसी।
वहीं, नेशनल मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, एक हैकर का दावा है कि स्टार हेल्थ के ग्राहकों का डेटा टेलीग्राम पर उपलब्ध है। आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, हैकर ने 3.1 करोड़ से अधिक ग्राहकों से संबंधित संपूर्ण 7.24TB डेटा को 150,000 डॉलर (लगभग 57.5 लाख रुपये) में एक वेबसाइट पर खुली बिक्री के लिए डाल दिया है। बीमा कंपनी ने साइबर हमलों की पुष्टि करते हुए कहा है कि “लक्षित दुर्भावनापूर्ण साइबर हमले” की गहन फोरेंसिक जांच चल रही है। हैकर का दावा है कि डेटा स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रायोजित है, जिसने उसे यह डेटा बेचा है। हैकर्स स्टार हेल्थ के ग्राहकों का डेटा बेच रहे हैं। हैकर का दावा है कि वह 10,000 डॉलर में प्रत्येक 100,000 प्रविष्टियों के लिए पार्ट्स की बिक्री” की पेशकश कर रहा है, जिसमें 57,58,425 स्टार हेल्थ ग्राहकों (अगस्त 2024 की शुरुआत तक) के साथ-साथ 31,216,953 ग्राहकों (जुलाई तक) का कथित बीमा दावा डेटा शामिल है।