MP में सियासी संग्राम! मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने उमंग सिंघार को भेजा 20 करोड़ रुपये का अवमानना नोटिस

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को डॉ. मोहन यादव सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 20 करोड़ रुपये का अवमानना नोटिस भेजा है। यह नोटिस उस वक्त जारी किया गया जब उमंग सिंघार ने मंत्री के बारे में गंभीर आरोप लगाए थे और उन्हें सौरभ शर्मा से जोड़कर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया था।

उमंग सिंघार ने लगाए थे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

उमंग सिंघार ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की काली कमाई के खुलासे के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि सौरभ शर्मा का संबंध दोनों मंत्रियों से है और उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर 1500 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। इन आरोपों के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने यह 20 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है, जो कि उनकी इज्जत और छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए है।

एक समय मित्र थे राजपूत और सिंघार

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उमंग सिंघार कभी अच्छे मित्र हुआ करते थे। दोनों एक ही राजनीतिक दल कांग्रेस में थे, लेकिन बाद में गोविंद सिंह राजपूत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। इसके बाद दोनों के बीच राजनीतिक बयानबाजी लगातार जारी रही। हालांकि, यह पहला मौका है जब गोविंद सिंह राजपूत ने उमंग सिंघार को 20 करोड़ रुपये का अवमानना नोटिस भेजा है।

उमंग सिंघार का जवाब – “डरेंगे नहीं”

उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर इस नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि वह नोटिस का जवाब देंगे और इस मामले में डरने वाले नहीं हैं। उनके बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि वह अपने आरोपों से पीछे नहीं हटेंगे और दोनों के बीच यह सियासी लड़ाई अब अदालत तक पहुंच सकती है।