Manipur President Rule News : मणिपुर में जातीय हिंसा के बीच सियासी हलचल तेज हो गई है। बढ़ते राजनीतिक दबाव के चलते मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विपक्ष आगामी बजट सत्र में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में था, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया। अब राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने की संभावनाएं तेज हो गई हैं।
क्या मणिपुर में लगेगा राष्ट्रपति शासन?
सूत्रों के मुताबिक, मणिपुर में नई सरकार के गठन की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है, लेकिन अगर 12 फरवरी तक नया मुख्यमंत्री नहीं चुना गया और विधानसभा सत्र नहीं बुलाया गया, तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है। ऐसे में मणिपुर का नियंत्रण सीधे केंद्र सरकार के हाथों में चला जाएगा। हालांकि, जब तक कोई नया निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक बीरेन सिंह कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहेंगे।
हिंसा से दहला मणिपुर, 258 लोगों की मौत
मणिपुर में 3 मई 2023 से भड़की जातीय हिंसा अब तक थमने का नाम नहीं ले रही। नवंबर 2024 तक इस हिंसा में 258 लोगों की जान जा चुकी है। विपक्ष का आरोप है कि बीरेन सिंह सरकार इस संकट को रोकने में पूरी तरह विफल रही, इसलिए उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि राज्य में नई सरकार बनेगी या फिर मणिपुर राष्ट्रपति शासन के अधीन आ जाएगा।