इंदौर में “सजेगा सियासत का मंच”, राजवाड़ा पर होगी “ऐतिहासिक मोहन कैबिनेट” की बैठक, प्रशासन ने जारी  किया ट्रैफिक अलर्ट

राजवाड़ा की संकरी गलियों और ऐतिहासिक इमारतों के बीच 20 मई को होगी प्रदेश की सबसे अहम बैठक। लेकिन इसके चलते ट्रैफिक पर भी ब्रेक लगने वाला है! इस दिन इंदौर के दिल, राजवाड़ा परिसर में इतिहास रचने जा रहा है। मध्य प्रदेश की राजनीति का बड़ा फैसला अब इसी ऐतिहासिक धरोहर की गोद में लिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में यहां होने जा रही कैबिनेट बैठक को लेकर प्रशासन सतर्क है और सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक को लेकर भी चाक-चौबंद इंतज़ाम किए गए हैं। आम जनता अब आगामी तीन दिनों तक के लिए राजवाड़ा की ओर जाने से बचे या अपने वैकल्पिक मार्गों से जाने-आने का प्रयास करें। क्योकि ऐतिहासिक मोहन कैबिनेट की बैठक के चलते राजवाड़ा की ओर से गुजरने वाले रास्ते वीआईपी लोगों के आवागमन के चलते आमजनता के लिए बंद रखेगे। इसके साथ राजवाड़ा की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई है।

सुबह 7 से देर रात तक वाहन रहेगे बंद
इंदौरवासी हो जाए सावधान! क्योकि बैठक वाले दिन सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक राजवाड़ा इलाके में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। तो अब आपको दिखाते हैं हम आपको बता रहे है ।

 कौन से रास्ते रहेंगे बंद, और किस रास्ते से मिलेगी राहत…
पुलिस ने जो ट्रैफिक डायवर्जन की पूरी प्लानिंग की है उसके अनुसार कुल 14 मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डाईवर्शन लागू रहेगा जिसमें पूर्ण वाहन प्रतिबंध भी रहेगा। जिनमें शामिल हैं: मृगनयनी मार्ग, नंदलालपुरा, यशवंत रोड, सुभाष चौक, महेश जोशी टी, एमजी रोड थाना और महालक्ष्मी मंदिर मार्ग। पूरा राजवाड़ा क्षेत्र नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है। यानी कोई टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर यहां नहीं घुस पाएगा।

ऐसा रहेगा वैकल्पिक मार्ग
लेकिन घबराइए मत! प्रशासन ने इसका समाधान भी निकाला है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि जवाहर मार्ग, विजय नगर सुपर कॉरिडोर, नगर निगम से रामबाग और संजय सेतु मार्ग जैसे वैकल्पिक रास्तों से करें सफर तय करें। राजवाड़ी की ओर आने और जाने वाले लोग वाहन प्रतिबंधित होने पर अपने वाहन – सुभाष चौक, संजय सेतु और एमजी रोड की मल्टीलेवल पार्किंग में रख सकते है जहां से उन्हें पैदल राजवाड़ा या आसपास पहुंचना आसान होगा। तो अब राजवाड़ा की ओर जाने आने वाले  तैयार रहिए ताकि ट्रैफिक डायवर्सन और ट्रैफिक बंद होने पर ये अपनाइए स्मार्ट रूट्स!