मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों गर्माहट साफ देखी जा रही है। राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय शाह पर दर्ज हुई एफआईआर के बाद पुलिस ने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले में हर मोड़ पर नई हलचल देखने को मिल रही है। इंदौर ग्रामीण के डीआईजी निमिष अग्रवाल ने बताया कि हाई कोर्ट से शाम तक आदेश मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद एफआईआर में जरूरी बदलाव किए जाएंगे। कोर्ट की टिप्पणी के बाद पुलिस पूरी सावधानी से कदम उठा रही है।
कानूनी विशेषज्ञों से पुलिस ले रही सलाह
पुलिस यह भी तय करने में जुटी है कि जिन धाराओं में केस दर्ज किया गया है, उनमें आरोपी को कोर्ट से जमानत मिलेगी या थाने से नोटिस देकर छोड़ा जाएगा। इस संबंध में कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है, ताकि कोई भी कदम कानून के दायरे में रहकर उठाया जाए। जांच पूरी होने के बाद, चालान मानपुर थाने की कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहाँ से मामला आगे एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर किया जाएगा। यानी इस केस का अगला अध्याय और भी दिलचस्प होने वाला है।