मणिपुर में सियासी उलटफेर! JDU ने सरकार से लिया समर्थन वापस, पार्टी ने साफ किया अपना रुख

JDU Withdrawn Support to BJP : बिहार में एनडीए के भीतर तनाव की खबरों के बीच, मंगलवार को मणिपुर में जेडीयू द्वारा बीजेपी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने की बात सामने आई। जानकारी के अनुसार, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष के.एस. बीरेन ने राज्यपाल ला. गणेशन को एक आधिकारिक पत्र सौंपा है। मणिपुर में जेडीयू के छह विधायक थे, जिनमें से पांच पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। अब जेडीयू का सिर्फ एक विधायक, मोहम्मद अब्दुल नासिर, बचा है।

2022 में जेडीयू को बड़ा झटका

2022 में मणिपुर विधानसभा चुनावों के बाद, जेडीयू के छह में से पांच विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे। ये विधायक थे- केएच जॉयकिशन, एन सनाटे, मोहम्मद अछबुद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खौटे, और थंगजाम अरुण कुमार।

जेडीयू का समर्थन वापसी का पत्र

जेडीयू की मणिपुर इकाई ने अपने पत्र में लिखा, “जनता दल (यूनाइटेड), मणिपुर इकाई अब बीजेपी सरकार का समर्थन नहीं करेगी। हमारे एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर विपक्ष में बैठेंगे।”

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता का बयान

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस स्थिति पर सफाई देते हुए कहा कि कुछ भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मणिपुर के जेडीयू अध्यक्ष को अनुशासनहीनता के कारण उनके पद से हटा दिया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जेडीयू का समर्थन बीजेपी सरकार को मणिपुर समेत पूरे देश में पहले की तरह जारी रहेगा।