पीआरओ Pooja Thapak सुसाइड केस में पति-सास की तलाश

स्वतंत्र समय, भोपाल

भोपाल में पदस्थ जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ( Pooja Thapak ) सुसाइड मामले में पुलिस आरोपी पति और सास की तलाश में जुटी है। पूजा थापक ने 9 जुलाई को फांसी लगाकर सुसाइड लिया था। 16 जुलाई को दहेज मृत्यु और प्रताडि़त करने की धाराओं में पति और सास के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

Pooja Thapak के पति-सास को नहीं मिलेगा वीजा

डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बताया कि आरोपी मां-बेटे की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। दो टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं, दोनों के मोबाइल फोन बंद हैं। उनकी लास्ट मोबाइल लोकेशन भोपाल के साकेत नगर में ही ट्रेस की गई थी। पासपोर्ट कार्यालय में उनके फरार का ईमेल भेज दिया है। जिससे उन्हें विदेश जाने का वीजा नहीं मिल सकेगा।

दो साल पहले हुई थी Pooja Thapak शादी

पुलिस के मुताबिक ग्वालियर निवासी पूजा थापक ( Pooja Thapak ) जनसंपर्क संचालनालय में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ थीं। वर्तमान में वह पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर कार्यरत थीं। साल 2022 में उनकी शादी साकेत नगर में रहने वाले निखिल दुबे से हुई थी। निखिल अरेरा हिल्स स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक संचालक हैं। उनका एक साल का एक बेटा है। 9 जुलाई की सुबह घर में पति व सास से अनबन के बाद अपने बेडरूम में फांसी लगा ली थी। काफी देर बाद भी जब बेडरूम का दरवाजा नहीं खुला तो पति ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा था। भीतर पूजा थापक फंदे पर लटकी नजर आईं। फौरन उन्हें फंदे से उतारकर एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।