मध्य प्रदेश के मंदसौर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रिकॉर्ड हुए अश्लील वीडियो मामले में अब एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। कथित भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ न सिर्फ सीसीटीवी कैमरे में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में कैद हुए, बल्कि अब खुलासा हुआ है कि NHAI के कुछ कर्मचारियों ने इसी वीडियो को हथियार बना कर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की।
13 मई की है घटना
बताया जा रहा है कि घटना 13 मई 2025 की रात: भानपुरा थाना क्षेत्र के नीमथुर पॉइंट पर हाईवे के हाई-सिक्योरिटी कैमरे में एक सफेद बालेनो कार खड़ी नजर आती है। वीडियो में धाकड़ और महिला करीब 8 मिनट तक आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई देते हैं। उसी रात, जैसे ही यह वीडियो कंट्रोल रूम तक पहुंचा, कुछ NHAI कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और शुरू हो गया एक ऐसा खेल, जिसमें पैसे, दबाव और वीडियो क्लिप्स दांव पर लग गए।
ब्लैकमेल का प्लॉट ऐसे रचा गया
कर्मचारियों ने धाकड़ को वीडियो के क्लिप्स दिखाए और लाखों रुपये की मांग की। पहले 5 लाख रुपये मांगे गए। फिर मांग घटकर 2 लाख और आखिर में 1 लाख तक पहुंच गई। लेकिन जैसे ही डील नहीं बनी, उन्होंने पहले वीडियो के स्क्रीनशॉट और फिर पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर लीक कर दिया। यह सिर्फ एक निजी स्कैंडल नहीं, अब ये मामला संगठित अपराध की ओर इशारा कर रहा है। वीडियो वायरल होते ही NHAI के तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं कि कहीं ये पूरा रैकेट तो नहीं?
पुलिस की तेजी से कार्रवाई
23 मई की रात मंदसौर पुलिस धाकड़ के गांव बनी पहुंची और वीडियो में दिख रही सफेद बालेनो (MP-14-CC-4782) को जब्त कर लिया। यह कार धाकड़ के नाम पर रजिस्टर्ड है। हालांकि, वह खुद घर पर मौजूद नहीं थे और अब फरार बताए जा रहे हैं। महिला की पहचान हो चुकी है, मगर फिलहाल सुरक्षा कारणों से उसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। पुलिस अब इस केस को ब्लैकमेलिंग, प्राइवेसी उल्लंघन और IT एक्ट के तहत जांच रही है।