पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बदल दी पुलिस की थ्योरी

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

ग्वालियर के कंपू स्थित टापू वाला मोहल्ला में एक युवक की मौत की जांच कर रही पुलिस की थ्योरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बदल गई है। अभी तक पुलिस इसे सामान्य मौत समझ रही थी। परिजन का कहना था कि मृतक शराब पीने का आदी था, पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे गला दबाकर मौत का खुलासा हुआ है। यह खुलासा चौकाने वाला है।किसी ने युवक के सीने पर बैठकर उसका गला दबाया है, क्योंकि पीएम रिपोर्ट में पसलियों के टूटने का भी जिक्र किया गया है। अब पुलिस वापस जांच में जुट गई है कि आखिरकार युवक की हत्या किसने की होगी।

कुछ ऐसे की गई होगी हत्या

डॉक्टर ने पुलिस अफसरों को बताया है कि हत्या वाले दिन मृतक (धर्मेन्द्र) नशे में होगा। जिसने उसकी हत्या की है वह उस समय उसके साथ होगा। मौका मिलते ही आरोपी ने उसके सीने पर बैठकर गला दबाकर हत्या कर दी होगी। इसी दौरान मृतक की सीने की हड्डियां टूट गई होंगी। पुलिस का मानना है कि हत्या का राज घर के अंदर से ही खुलेगा। परिवार के कुछ सदस्य संदेह के घेरे में हैं।

40 लाख रुपए की कहानी

पुलिस को पता लगा है कि हत्या के पीछे करीब 40 लाख रुपए की कहानी है। हत्या की पूरी कहानी खंगालने के लिए पुलिस पड़ताल में लगी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धर्मेंद्र के पिता बिजली कंपनी में थे। हाल ही में उनका रिटायरमेंट हुआ है। रिटायरमेंट पर करीब 40 लाख रुपए मिले हैं। इसके चलते ही कुछ विवाद की कहानी है। जिसकी तह तक जाने के लिए देर रात तक पड़ताल चलती रही।

ऐसे समझिए पूरा मामला

शहर के कंपू थाना क्षेत्र स्थित टापू वाला मोहल्ला में रहने वाले 32 वर्षीय धर्मेंद्र कुशवाह का शव उसके ही घर में पड़ा मिला था। मौत की परिस्थितियां संदिग्ध थी पर परिवार वालों ने पुलिस को बताया था कि वह शराब का नशा करने का आदी था। दिन भर शराब पीता था, इसलिए उसकी मौत हो गई है। पुलिस को कहानी कुछ संदिग्ध नजर आ रही थी, इसके चलते पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया। जिसके बाद यह खुलासा हुआ है। अब पुलिस के सामने वही परिजन संदेह के घेरे में हैं जिन्होंने पुलिस को गुमराह किया था।

चार दिन से हरिद्वार में परिजन

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का ऐंगल सामने आने के बाद पुलिस मृतक के घर वापस पूछताछ के लिए पहुंची है। पुलिस पहुंची तो पता लगा कि चार दिन से परिवार हरिद्वार में है। अस्थि विसर्जन की कहकर परिवार वाले गए थे। गुरुवार रात को लौटना था लेकिन नहीं लौटे। चार दिन में लौटना संदेह पैदा करता है। इसके चलते पुलिस पूरी पड़ताल में जुटी है।

पुलिस का कहना

कंपू थाना पुलिस का कहना है कि धर्मेंद्र कुशवाह की मौत के मामले में हत्या की कहानी सामने आई है। उसकी हत्या हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता लगा है। हत्या की एफआईआर दर्ज की जा रही है।